ETV Bharat / state

उसूर में सड़क नहीं बन पाना बीजेपी की सबसे बड़ी नाकामी: कमलेश कारम - विधायक पर भ्रष्टाचार आरोप

बीजेपी ने बीजापुर के विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि 15 साल के कार्यकाल में भी बीजेपी उसूर में सड़क का निर्माण नहीं करा पाई थी. ये बीजेपी शासनकाल की नाकामियों का सबसे बड़ा उदाहरण है.

congress-statement-on-allegations-of-corruption-in-usur-road-construction
सड़क निर्माण
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:07 PM IST

बीजापुर: बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने जिले के उसूर सड़क निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के विधायक पर भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. बीजेपी के आरोप पर उसूर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने कहा है कि सड़क निर्माणाधीन है और पुलिया का काम भी जारी है. आने वाले दिनों में ये सड़क बनकर तैयार हो जाएगी.

Inspection of road under construction
निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण

पढ़ें-उसूर सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप

कमलेश कारम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सड़क का काम कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा. बीजेपी के लोगों को मीडिया में बने रहने के लिए अच्छे काम में भी भ्रष्टाचार दिखता है. क्षेत्र की जनता ने बीजेपी और पूर्व मंत्री महेश बागड़ा को 15 साल का लंबा समय दिया था. इसके बावजूद उसूर वाली सड़क का नहीं बन पाना बीजेपी के शासनकाल की नाकामियों का सबसे बड़ा उदाहरण है.

बीजापुर में हो रहा विकास

कमलेश कारम ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और बीजेपी की जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के साथ-साथ बीजेपी नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'भाजपा के पिछले 15 साल के शासनकाल में जिले की कई सड़कें कागजों में बनी हैं. क्या भाजपा के लोग इन सड़कों की जांच की मांग करेंगे?' कमलेश कारम ने ये भी कहा कि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के नेतृत्व में बीजापुर जिला लगातार विकास कर रहा है. अब क्षेत्र के किसान, मजदूर, गरीब और युवाओं के साथ जिले का हर वर्ग खुशहाल है. भूपेश बघेल की 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की परिकल्पना साकार हो रही है.

सड़क निर्माण की हो गंभीरता से जांच

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य की गंभीरतापूर्वक जांच कर संबंधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजापुर: बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने जिले के उसूर सड़क निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के विधायक पर भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. बीजेपी के आरोप पर उसूर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने कहा है कि सड़क निर्माणाधीन है और पुलिया का काम भी जारी है. आने वाले दिनों में ये सड़क बनकर तैयार हो जाएगी.

Inspection of road under construction
निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण

पढ़ें-उसूर सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप

कमलेश कारम ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सड़क का काम कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा. बीजेपी के लोगों को मीडिया में बने रहने के लिए अच्छे काम में भी भ्रष्टाचार दिखता है. क्षेत्र की जनता ने बीजेपी और पूर्व मंत्री महेश बागड़ा को 15 साल का लंबा समय दिया था. इसके बावजूद उसूर वाली सड़क का नहीं बन पाना बीजेपी के शासनकाल की नाकामियों का सबसे बड़ा उदाहरण है.

बीजापुर में हो रहा विकास

कमलेश कारम ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और बीजेपी की जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के साथ-साथ बीजेपी नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'भाजपा के पिछले 15 साल के शासनकाल में जिले की कई सड़कें कागजों में बनी हैं. क्या भाजपा के लोग इन सड़कों की जांच की मांग करेंगे?' कमलेश कारम ने ये भी कहा कि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के नेतृत्व में बीजापुर जिला लगातार विकास कर रहा है. अब क्षेत्र के किसान, मजदूर, गरीब और युवाओं के साथ जिले का हर वर्ग खुशहाल है. भूपेश बघेल की 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की परिकल्पना साकार हो रही है.

सड़क निर्माण की हो गंभीरता से जांच

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य की गंभीरतापूर्वक जांच कर संबंधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.