ETV Bharat / state

बीजापुर में जारी लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

बीजापुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में जारी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब जिले में 5 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए, कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

Containment zone extended till 5 May in Bijapur
बीजापुर में 5 मई तक बढ़ाया गया कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:21 PM IST

बीजापुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में जारी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब जिले में 5 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जिले में जारी सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे. कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए लोगों से नियमों का पालन करने का अपील की है. उन्होंने जिलेवासियों से इस दौरान कोविड टीकाकरण करवाने की भी अपील की है.

कलेक्टर ने की जनसहयोग की अपील

कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि आम लोगों के प्रयास से ही कोविड संक्रमण के चेन तोड़ा जा सकता है. जिले में जारी लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों और जनप्रतिनीधियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक कर लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.

दंतेवाड़ा में 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

जरूरी सामानों की होगी होम डिलीवरी

कलेक्टर ने जिले में लाॅकडाउन के दौरान आम जनता की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ छूट भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान किराना, फल-सब्जी, दूध जैसे जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की छूट दी है. इसके लिए संबंधित दुकानदारों के मोबाइल नंबर और पोर्टल का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. गरीब, असहाय लोगों के भोजन व्यवस्था करने के लिए नगरीय निकायों को स्थानीय स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

बैठक में ये भी रहे मौजूद

बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, वरिष्ठ नागरिक लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे सहित अन्य लोगों ने भी कलेक्टर को अपने सुझाव दिए. बैठक में सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

बीजापुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में जारी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब जिले में 5 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जिले में जारी सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे. कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए लोगों से नियमों का पालन करने का अपील की है. उन्होंने जिलेवासियों से इस दौरान कोविड टीकाकरण करवाने की भी अपील की है.

कलेक्टर ने की जनसहयोग की अपील

कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि आम लोगों के प्रयास से ही कोविड संक्रमण के चेन तोड़ा जा सकता है. जिले में जारी लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों और जनप्रतिनीधियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक कर लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.

दंतेवाड़ा में 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

जरूरी सामानों की होगी होम डिलीवरी

कलेक्टर ने जिले में लाॅकडाउन के दौरान आम जनता की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ छूट भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान किराना, फल-सब्जी, दूध जैसे जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की छूट दी है. इसके लिए संबंधित दुकानदारों के मोबाइल नंबर और पोर्टल का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. गरीब, असहाय लोगों के भोजन व्यवस्था करने के लिए नगरीय निकायों को स्थानीय स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

बैठक में ये भी रहे मौजूद

बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, वरिष्ठ नागरिक लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे सहित अन्य लोगों ने भी कलेक्टर को अपने सुझाव दिए. बैठक में सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.