बीजापुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर केडी कुंजाम और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप लगातार जिले की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. इनके साथ क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी बराबर सहयोग कर रहे हैं. अफसर और जनप्रतिनिधि अपने-अपने इलाकों के साथ जिले में उचित व्यवस्था के पूरे इंतजामत कर रहे हैं. साथ ही अस्पतालों में आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
साथ ही कलेक्टर तेलंगाना से आने वालों मजदूरों की जानकारी भी ले रहे हैं. राशन दुकानों में ग्रामीणों को 1 मीटर के दायरे में रहकर ही राशन लेने की अपील भी कर रहे हैं. सब्जी बेचने वालों को सोशल डिस्टेंस की पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दी जी रही है.
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा को किया गया सील
बता दें कि तेलंगाना से जिले के भोपालपटनम, मद्देड़, तिमेड़ समेत कई गांवों का 'रोटी-बेटी' का रिश्ता है. यहां लोगों का हमेशा आना-जाना बना रहता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपालपट्नम से 100 किलोमीटर दूर तेलंगाना के एटूरनगाराम में कोरोना प्वॉजिटिव मरीज पाया गया है, जो दिल्ली के तबलीगी मरकज में शामिल हुआ था, जिसके बाद से इलाके में दहशत है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा को सील कर दिया गया है.