ETV Bharat / state

बीजापुर में कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, मदद का दिया भरोसा

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:26 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 12:32 PM IST

बिजापुर में लगातार बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. कलेक्टर ने यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है. उन्होंने राहत के आश्वासन दिए हैं.

collector-inspected-flood-affected-areas
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

बीजापुर: जिले में हो रही लगातार बारिश से विभिन्न इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. कई ग्राम पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से टूट गया है. भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर समेत बीजापुर ब्लॉक में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं भैरमगढ़ नगर पंचायत में भी करीब 30 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालातों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया.

कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

बता दें इलाके के कई मकानों के अंदर पानी भर गया. लोगों के समान पानी के बहाव में बह गए. लोगों को आपदा से बचाने के लिए घरों से बहार निकाल कर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंग ने कहा की सरकार ने हर संभव मदद का वादा किया है.

पढ़ें: नारायणपुर: नक्सलवाद का रास्ता छोड़ 2 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

कलेक्टर ने कुटरू में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर नदी-नालों का निरीक्षण किया. बीजापुर में लगातार बारिश होने के कारण विभिन्न गांवो का संपर्क टूट चुका है. जिसकी सतत निगरानी जिला प्रशासन कर रही है. क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों पर वाहन का आवागमन न हो इसके लिए मैदानी स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं.

बोदली से बांगापाल के रास्ते पर जलभराव अधिक होने के कारण वाहन चालकों को सड़क पार नहीं करने के लिए भी कहा गया है. ऐसे इलाकों में पुलिस बल और आपदा बल को भी तैनात किया गया है. वहीं गंगालूर क्षेत्र का दौरा कर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को पुल के तत्काल मरम्मत कराने का आश्वासन देते हुए लोगों को नदी-नाला पार नहीं करने और क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों पर वाहनों से आवागमन ना करने की समझाईश भी कलेक्टर ने लोगों को दी है.

बीजापुर: जिले में हो रही लगातार बारिश से विभिन्न इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. कई ग्राम पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से टूट गया है. भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर समेत बीजापुर ब्लॉक में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं भैरमगढ़ नगर पंचायत में भी करीब 30 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालातों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया.

कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

बता दें इलाके के कई मकानों के अंदर पानी भर गया. लोगों के समान पानी के बहाव में बह गए. लोगों को आपदा से बचाने के लिए घरों से बहार निकाल कर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंग ने कहा की सरकार ने हर संभव मदद का वादा किया है.

पढ़ें: नारायणपुर: नक्सलवाद का रास्ता छोड़ 2 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

कलेक्टर ने कुटरू में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर नदी-नालों का निरीक्षण किया. बीजापुर में लगातार बारिश होने के कारण विभिन्न गांवो का संपर्क टूट चुका है. जिसकी सतत निगरानी जिला प्रशासन कर रही है. क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों पर वाहन का आवागमन न हो इसके लिए मैदानी स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं.

बोदली से बांगापाल के रास्ते पर जलभराव अधिक होने के कारण वाहन चालकों को सड़क पार नहीं करने के लिए भी कहा गया है. ऐसे इलाकों में पुलिस बल और आपदा बल को भी तैनात किया गया है. वहीं गंगालूर क्षेत्र का दौरा कर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को पुल के तत्काल मरम्मत कराने का आश्वासन देते हुए लोगों को नदी-नाला पार नहीं करने और क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों पर वाहनों से आवागमन ना करने की समझाईश भी कलेक्टर ने लोगों को दी है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.