ETV Bharat / state

कलेक्टर और SP ने किया अंदरूनी इलाकों का दौरा, जानीं ग्रामीणों की समस्याएं - स्व-सहायता समूहों को मिलेगी सहायता

बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने भैरमगढ़ ब्लॉक का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं जानीं. उन्होंने वहां के विकास कार्यों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया.

Collector and SP visited
कलेक्टर और एसपी ने किया दौरा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:59 PM IST

बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के अंदरूनी इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फरसेगढ़ में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनीं और उसके निराकरण के लिए आश्वस्त किया.

इस दौरान उन्होंने चर्चा कर कहा कि फरसेगढ़ के सभी लोग जागरूक हैं और सभी लोगों में विकास को लेकर अपार उत्सुकता है. इसके मद्देनजर उन्होंने फरसेगढ़ ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए सभी लोगों से सार्थक पहल करने की बात कही.

Collector and SP visited
कलेक्टर और एसपी ने किया दौरा

सड़क की मरम्मत कराने का आग्रह किया

इस दौरान ग्राम पंचायत फरसेगढ़ के सरपंच समैया उददे ने मलेरिया उन्मूलन सहित कुपोषण मुक्ति के लिए सभी ग्रामीणों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सिंचाई, तालाब और नहर की मरम्मत सहित रानीबोदली से फरसेगढ़ तक सड़क की मरम्मत कराए जाने का आग्रह किया.

कलेक्टर और एसपी ने दिया आश्वासन

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और एसपी कमलोचन कश्यप ने मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद तालाब और नहर की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं रानीबोदली से फरसेगढ़ तक सड़क की मरम्मत तत्काल शुरू की जाएगी. जिससे आवागमन के लिए सहूलियत हो सके.

Know about the problems of villagers
कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों से की मुलाकात

उपस्वास्थ्य केन्द्र को किया गया शिफ्ट

कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों की मांग पर उपस्वास्थ्य केन्द्र को नवीन भवन में तुरंत शिफ्ट करने के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किया है. साथ ही पुराने भवन में ग्राम पंचायत कार्यालय संचालित किए जाने की बात कही है.

स्वसहायता समूहों को मिलेगी मदद

कलेक्टर और एसपी ने सिंचाई तालाब में मछली पालन के लिए तीन से अधिक महिला स्वसहायता समूहों को जोड़ने की समझाइश ग्रामीणों को दी है. वहीं साग-सब्जी उत्पादन के लिए महिला स्वसहायता समूहों को भूमि की उपलब्धता के अनुसार बाड़ी बनाने सहित साग-सब्जी बीज उपलब्ध कराए जाने और अन्य सहायता मुहैया कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया है.

जल्द लगाए जाएंगे फलदार पौधे

इस दौरान उन्होंने फरसेगढ़ थाना परिसर में आम, कटहल, मुनगा जैसे फलदार वृक्ष लगाने के लिए उद्यानिकी विभाग के नर्सरी से पौधे शीघ्र उपलब्ध कराये जाने का भी आश्वासन दिया.

बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के अंदरूनी इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फरसेगढ़ में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनीं और उसके निराकरण के लिए आश्वस्त किया.

इस दौरान उन्होंने चर्चा कर कहा कि फरसेगढ़ के सभी लोग जागरूक हैं और सभी लोगों में विकास को लेकर अपार उत्सुकता है. इसके मद्देनजर उन्होंने फरसेगढ़ ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए सभी लोगों से सार्थक पहल करने की बात कही.

Collector and SP visited
कलेक्टर और एसपी ने किया दौरा

सड़क की मरम्मत कराने का आग्रह किया

इस दौरान ग्राम पंचायत फरसेगढ़ के सरपंच समैया उददे ने मलेरिया उन्मूलन सहित कुपोषण मुक्ति के लिए सभी ग्रामीणों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सिंचाई, तालाब और नहर की मरम्मत सहित रानीबोदली से फरसेगढ़ तक सड़क की मरम्मत कराए जाने का आग्रह किया.

कलेक्टर और एसपी ने दिया आश्वासन

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और एसपी कमलोचन कश्यप ने मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद तालाब और नहर की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं रानीबोदली से फरसेगढ़ तक सड़क की मरम्मत तत्काल शुरू की जाएगी. जिससे आवागमन के लिए सहूलियत हो सके.

Know about the problems of villagers
कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों से की मुलाकात

उपस्वास्थ्य केन्द्र को किया गया शिफ्ट

कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों की मांग पर उपस्वास्थ्य केन्द्र को नवीन भवन में तुरंत शिफ्ट करने के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किया है. साथ ही पुराने भवन में ग्राम पंचायत कार्यालय संचालित किए जाने की बात कही है.

स्वसहायता समूहों को मिलेगी मदद

कलेक्टर और एसपी ने सिंचाई तालाब में मछली पालन के लिए तीन से अधिक महिला स्वसहायता समूहों को जोड़ने की समझाइश ग्रामीणों को दी है. वहीं साग-सब्जी उत्पादन के लिए महिला स्वसहायता समूहों को भूमि की उपलब्धता के अनुसार बाड़ी बनाने सहित साग-सब्जी बीज उपलब्ध कराए जाने और अन्य सहायता मुहैया कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया है.

जल्द लगाए जाएंगे फलदार पौधे

इस दौरान उन्होंने फरसेगढ़ थाना परिसर में आम, कटहल, मुनगा जैसे फलदार वृक्ष लगाने के लिए उद्यानिकी विभाग के नर्सरी से पौधे शीघ्र उपलब्ध कराये जाने का भी आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.