बीजापुर: एक तरफ पूरे प्रदेश में सोमवार से शालाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर बीजापुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल परिसर में आदिवासी नृत्य की तर्ज पर नाचते हुए गोंडी गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है.
बीजापुर के अंदरूनी इलाके का हो सकता है वीडियो: बीजापुर में पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमे अंदरूनी इलाके में संचालित एक स्कूल के नन्हें नन्हें बच्चे नृत्य करते हुए देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा बोलते नजर आ रहे हैं. इसी गाने में बच्चे यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी के माता पिता चाय बेचते थे और वहीं से प्रधानमंत्री जनता के बीच आए हैं.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बच्चों को दी जा रही गलत शिक्षा: इस वीडियो की ईटीवी भारत किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो किसी सरकारी स्कूल के बच्चों का है या नक्सलियों के स्कूल का. लेकिन बच्चों के यूनिफॉर्म को देखकर यही लग रहा है कि ये बच्चे स्कूली छात्र हैं. हालांकि वीडियो और गाने के बोल में जो कुछ भी दिखाई और सुनाई दे रहा है, वो इस बात की जरूर गवाही दे रहा है कि कहीं न कहीं नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों को गलत शिक्षा दी जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर बलिराम बघेल ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
Pravesh Shala Utsav: कोंडागांव में प्रवेश शाला उत्सव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऐसे किया स्टूडेंट्स का स्वागत |
Pravesh Shala Utsav In Kawardha: कवर्धा में जर्जर स्कूल में मनाया गया शाला उत्सव |
School Opening Festival In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन खिले बच्चों के चेहरे, स्कूल खुलने पर जताई खुशी |
पिछले साढ़े चार सालों में जिले भर के नक्सल प्रभावित इलाकों में सलवा जुडूम के दौर में बंद किए गए करीब 300 स्कूलों को दोबारा खोला गया है. हो सकता है कि यह वीडियो उन्ही में से किसी स्कूल का हो, लेकिन ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.