बीजापुर: जिले में एक बाल विवाह होने से रोका गया. बालिका ने खुद महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शादी रुकवाई. सूचना मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास बीजापुर की जिला बाल संरक्षण इकाई टीम गांव पहुंची और बाल विवाह को रोका.
किशोरी ने खुद रुकवाई अपनी शादी
दरअसल पूरा मामला ग्राम पंचायत नैमेड़ का है. जहां एक किशोरी बालिका का बाल विवाह रोका गया है. किशोरी बालिका 11वीं में पढ़ती है. बालिका ने महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 पर फोन कर सूचना दी और बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती है, और पढ़ना चाहती है. लेकिन उसके परिवारवाले उसकी जबरदस्ती शादी करा रहे है. उसने कहा कि उसे इस शादी से बचा लिया जाए.
महिला हेल्प लाइन को किया फोन
महिला हेल्प लाईन नम्बर 181 रायपुर ने तुरंत कॉल कर महिला बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित किया. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला एंव बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी नवीन मिश्रा और परामर्शदाता नगीना लेखाम, नैमेड़ थाना के टीआई संजीवी बैरागी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निशा देवांगन, सुमित्रा ने दबिश दी. जबरदस्ती हो रहे विवाह को रोका गया.नाबालिग किशोरी ने बताया कि उसके रिश्तेदारी के मामा के लड़के जबरदस्ती उसे शादी के लिए दबाव डाल रहे है. उसे डराया और धमकाया जा रहा था.
फिलहाल बालिका को टीम ने बालक कल्याण समिति में पेश कर वन स्टाप सेंटर बीजापुर में अस्थाई रूप से संरक्षण में रखा है.