बीजापुर: NH 63 पर मोदकपाल और बीजापुर के बीच तेज रफ्तार कार पड़े से टकरा गई, हादसे में एक शख्स की मौत हो गई , जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि घटना गुरूवार की सुबह की है. तेंलगाना के करीबनगर से ओडिशा जा रही एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई हादसे में घटनास्थल पर ही मोहम्मद सारीफ की मौत हो गई और 2 दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में जख्मी रामचंद्रम और अब्दुल अफिज को 108 एंबुलेस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- कोरबा में सड़क हादसा, दो बाइकसवारों में से एक घायल एक की मौत
दो दिन पहले भी हुई घटना
बता दें कि घाटी और मोदकपाल के बीच आए दिन घटनाएं होती रहती हैं, दो दिन पहले भी दो बाइक बाइक आपस में टकराई थीं, हादसे में एक की मौत हुई थी, जबकी एक शख्स घायल हुआ था.
आए दिन घाटी में होते हैं हादसे
NH 63 गीदम से भोपालपटनम तक पिछले 20 दिन में करीब 19 छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं. यहां आए दिन घटनाएं होती हैं, लेकिन यातायात विभाग रफ्तार के नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे यहां आए दिन वाहनों की दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
पढ़ें- छप्पर तोड़ मोबाइल दुकान में चोरी, सात महीन में तीसरी बार हुई है वारदात
ठोस कदम उठाने की जरूरत
प्रदेश में आए दिनों सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को ही अभनपुर में एक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. सरकार को चाहिए कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.