बीजापुर: बस स्टैंड नहीं होने से नगरवासियों को परेशानी हो रही है. नगर में बस स्टैंड बनने के दो साल बाद भी शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण बस स्टैंड खंडहर में तब्दील हो गया है.
20 साल से जिले को विधायक देने वाले नगर पंचायत भैरमगढ़ में कई वर्षों से बस स्टैंड की मांग करने के बाद निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण पूरा होने के दो साल बाद भी यहां से बस संचालन शुरू नहीं हो पाया. अब बस स्टैंड खंडहर में तब्दील होते जा रहा है.
पढ़े:कोरबा: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला दो आरोपी गिरफ्तार
खंडहर में तब्दील बस स्टैंड
1 करोड़ 5 लाख की लागत से बना बस स्टैंड बिना इस्तेमाल के ही खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. बस स्टैंड का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. आज भी बस मुख्य सड़क पर ही यात्रियों के लिए रुकती है. इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.