ETV Bharat / state

खंडहर में तब्दील हो रहा बस स्टैंड, शासन-प्रशासन लापरवाह - bijapur news update

बीजापुर में बस स्टैंड की समस्या को लेकर नगरवासियों ने शिकायत की है. दो साल पहले 1 करोड़ से अधिक की लागत से बने बस स्टैंड का संचालन शुरू होने से पहले ही खंडहर में तब्दील होते जा रहा है.

Bus stand turning into ruins
बस स्टैंड खंडहर में हो रहा तब्दील
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 1:57 PM IST

बीजापुर: बस स्टैंड नहीं होने से नगरवासियों को परेशानी हो रही है. नगर में बस स्टैंड बनने के दो साल बाद भी शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण बस स्टैंड खंडहर में तब्दील हो गया है.

बस स्टैंड खंडहर में हो रहा तब्दील

20 साल से जिले को विधायक देने वाले नगर पंचायत भैरमगढ़ में कई वर्षों से बस स्टैंड की मांग करने के बाद निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण पूरा होने के दो साल बाद भी यहां से बस संचालन शुरू नहीं हो पाया. अब बस स्टैंड खंडहर में तब्दील होते जा रहा है.

पढ़े:कोरबा: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

खंडहर में तब्दील बस स्टैंड
1 करोड़ 5 लाख की लागत से बना बस स्टैंड बिना इस्तेमाल के ही खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. बस स्टैंड का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. आज भी बस मुख्य सड़क पर ही यात्रियों के लिए रुकती है. इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

बीजापुर: बस स्टैंड नहीं होने से नगरवासियों को परेशानी हो रही है. नगर में बस स्टैंड बनने के दो साल बाद भी शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण बस स्टैंड खंडहर में तब्दील हो गया है.

बस स्टैंड खंडहर में हो रहा तब्दील

20 साल से जिले को विधायक देने वाले नगर पंचायत भैरमगढ़ में कई वर्षों से बस स्टैंड की मांग करने के बाद निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण पूरा होने के दो साल बाद भी यहां से बस संचालन शुरू नहीं हो पाया. अब बस स्टैंड खंडहर में तब्दील होते जा रहा है.

पढ़े:कोरबा: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

खंडहर में तब्दील बस स्टैंड
1 करोड़ 5 लाख की लागत से बना बस स्टैंड बिना इस्तेमाल के ही खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. बस स्टैंड का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. आज भी बस मुख्य सड़क पर ही यात्रियों के लिए रुकती है. इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Intro:बीजापुर - जिले में कही बस स्टैंड नही है तो नगरवासी,ग्रमीणों को हो रही है है परेशानी लेकिन एक ऐसा भी नगर है कि बस स्टैंड तो बने एक वर्ष से भी ज्यादा हो गए लेकिन शासन प्रशासन के अनदेखी के चलते बना बस स्टैंड खंडर में तब्दील होते जा रहा है । Body:राजनीति का 20 वर्षों से मुख्यालय के रूप में देखे जाने वाले नगर पंचायत भैरमगढ़ में कई वर्षों से कीये जाने के बाद बस स्टैंड तो करीब एक वर्ष वर्ष से ज्यादा हो गया बने लेकिन जिस लिए बनाया गया वह उस काम मे नही हो रहा है उपयोग. Conclusion:मुख्यसडक पर ही बस का रुकना व जाना इसी में जारी है बसो का आना जाना।भवन खंडर में तब्दील होते जा रहा है।
1 करोड़ 5 लाख की लागत से बना बस स्टैंड बिन इस्तेमाल के ही खंडहर में तब्दील होता जा रहा। ज़िम्मेदारों की कुम्बकर्णी की नींद है ना जाने नींद क्यो नही टूट ही रही।

बाईट लव कुमार नायडू....नगरपंचायत उपाध्यक्ष
बाईट मौहित कुमार....नगर वासी
Last Updated : Nov 29, 2019, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.