बीजापुर: जिले के भोपालपटनम में पास इंद्रवती नदी पर बना पुल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बनकर तैयार हो गया है. इस बहुप्रतीक्षित पुल को बनाने में 7 साल का लंबा समय लगा है. ये पुल छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों को आपस में जोड़ता है. इस पुल पर आवाजाही 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से शुरू कर दी गई है.
ये पुल छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रा और तेलंगाना को आपस में जोड़ता है. नवनिर्मित पुल का मुआयना करने जिले के जिलाधीश केडी कुंजाम और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मौके पर मौजूद रहे. इस पुल के बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी .
आवाजाही शुरू
आवागमन के अलावा व्यापार उद्योग धंधों में भी तरक्की होगी. इसके साथ ही विकास की गति भी बढ़ेगी. पुल पर आवाजाही शुरू हो गई है.