बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को भैरमगढ़ थाना से जिला बल और डीआरजी की टीम सर्चिंग अभियान पर चिहका और उसपरी की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुलिस बल को उसपरी पहाड़ी से एक नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली.
पढ़ें: बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 5-5 किलो के 2 IED बरामद
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय ओयामी गुड्डू को पुलिस ने भैरमगढ़ थाना इलाके के उसपरी गांव के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में 8 जुलाई 2006 को उसपरी के ग्रामीण वेको लखमा की हत्या में शामिल था. उस पर 19 और 20 जुलाई 2006 की दरम्यानी रात ग्रामीण लेकाम बेलाराम (माटवाड़ा कैम्प) की धारदार हथियार से हत्या कर शव को मुख्यमार्ग पर डालने का भी आरोप है.
पढ़ें: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर अर्जुन ढेर
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ भैरमगढ़ थाने में 2 स्थायी वारंट भी लंबित है. गिरफ्तार नक्सली को बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.