बीजापुर: जिले के थाना जांगला क्षेत्र के अंतर्गत पोटेनार के जंगल और पहाड़ों के बीच पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ सुबह 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक चली. फिलहाल मुठभेड़ थम गई है. इलाके में सर्चिंग की जा रही है.
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई: बारिश के बावजूद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों पर कार्रवाई जारी है. इसी के अंतर्गत बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों पर कार्रवाई की. जिला पुलिस बल को सूचना मिली कि जांगला के पोटेनार और केशामुंडी में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 नक्सली मौजूद है. इस सूचना के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 222 की संयुक्त टीम रवाना हुई.
आधे घंटे चली फायरिंग: सुरक्षा बल के जवान जैसे ही मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. लगभग आधे घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी होती रही. आधे घंटे फायरिंग के बाद मुठभेड़ थम गई. जंगल की आड़ में नक्सली भाग खड़े हुए. फिलहाल जवान इलाके में सर्चिंग अभियान चला कर रहे हैं.
नक्सल विरोधी अभियान तेज करने हुई थी बैठक: हाल ही में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर, कोंडागांव व सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाकों और ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी व नवरंगपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने इंटर स्टेट बैठक आयोजित की थी.