ETV Bharat / state

Naxalites Hostage Former Sarpanch: नक्सलियों ने 50 से ज्यादा ग्रामीणों को बनाया बंधक, पूर्व सरपंच को छोड़ सभी को किया रिहा - बीजापुर के चिकट राज पहाड़

Naxalites Hostage Former Sarpanch बीजापुर में करीब 50 ग्रामीणों को नक्सलियों ने बंधक बनाया था. नक्सलियों ने पूछताछ के बाद सभी 45 से ज्यादा ग्रामीणों को रिहा कर दिया. लेकिन कुटरू गांव के पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा अभी भी नक्सलियों के कब्जे में बताए जा रहे हैं.  Bijapur News

Naxalites Hostage Former Sarpanch
ग्रामीणों को नक्सलियों ने बंधक बनाया
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:12 AM IST

बीजापुर: नक्सलियों के द्वारा एक बार फिर ग्रामीणों को बंधक बनाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने 50 से ज्यादा ग्रामीणों को पहले बंधक बनाया फिर परिजनों की अपील पर उन्हें छोड़ दिया. ये बात सामने आ रही है कि कुटरू गांव के पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाए हुए हैं.

क्या है पूरा मामला? : मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में फरसेगढ़ इलाके के कुटरू गांव के ग्रामीण चिकट राज पहाड़ में पूजा करने गए थे. लेकिन वापसी के दौरान नक्सलियों ने करीब 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. देर रात तक पूछताछ के बाद 45 से ज्यादा ग्रामीणों को रिहा किया गया.

अब भी नक्सली कब्जे में है पूर्व सरपंच: 45 ग्रामीणों को छोड़ने के बाद कुटरू गांव के पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा समेत 6 मुख्य ग्रामीणों को माओवादियों ने अपने कब्जे में रखा था. जिनमें से बाकी पांच को भी परिजनों की अपील पर रिहा कर दिया. पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा अभी भी नक्सलियों के कब्जे में बताए जा रहे हैं. पूर्व सरपंच के परिजनों ने नक्सलियों से उन्हें रिहा करने की मार्मिक अपील की है. हालांकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

Naxalites killed Kotwar In Kondagaon: कोंडागांव में नक्सली वारदात, मुखबिरी के शक में गला रेतकर कोटवार को उतारा मौत के घाट
Narayanpur Crime News :अबूझमाड़ में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने जांच के बाद बताया आपसी रंजिश का मामला
Reward Naxalite Couple Surrendered in Sukma: सुकमा में पुलिस की नाक में दम करने वाले इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर

चिकट राज पहाड़ में पूजा करने गए थे ग्रामीण: कुटरू गांव के ग्रामीण आदिवासी परम्परा के अनुसार हर साल सावन में चिकट राज पहाड़ में पूजा करने जाते हैं. इस साल भी पूजा अर्चना के लिए ग्रामीण पहुंचे लेकिन वापसी के दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया.

बीजापुर: नक्सलियों के द्वारा एक बार फिर ग्रामीणों को बंधक बनाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने 50 से ज्यादा ग्रामीणों को पहले बंधक बनाया फिर परिजनों की अपील पर उन्हें छोड़ दिया. ये बात सामने आ रही है कि कुटरू गांव के पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाए हुए हैं.

क्या है पूरा मामला? : मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में फरसेगढ़ इलाके के कुटरू गांव के ग्रामीण चिकट राज पहाड़ में पूजा करने गए थे. लेकिन वापसी के दौरान नक्सलियों ने करीब 50 से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर लिया. देर रात तक पूछताछ के बाद 45 से ज्यादा ग्रामीणों को रिहा किया गया.

अब भी नक्सली कब्जे में है पूर्व सरपंच: 45 ग्रामीणों को छोड़ने के बाद कुटरू गांव के पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा समेत 6 मुख्य ग्रामीणों को माओवादियों ने अपने कब्जे में रखा था. जिनमें से बाकी पांच को भी परिजनों की अपील पर रिहा कर दिया. पूर्व सरपंच महेश कुमार गोटा अभी भी नक्सलियों के कब्जे में बताए जा रहे हैं. पूर्व सरपंच के परिजनों ने नक्सलियों से उन्हें रिहा करने की मार्मिक अपील की है. हालांकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

Naxalites killed Kotwar In Kondagaon: कोंडागांव में नक्सली वारदात, मुखबिरी के शक में गला रेतकर कोटवार को उतारा मौत के घाट
Narayanpur Crime News :अबूझमाड़ में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने जांच के बाद बताया आपसी रंजिश का मामला
Reward Naxalite Couple Surrendered in Sukma: सुकमा में पुलिस की नाक में दम करने वाले इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर

चिकट राज पहाड़ में पूजा करने गए थे ग्रामीण: कुटरू गांव के ग्रामीण आदिवासी परम्परा के अनुसार हर साल सावन में चिकट राज पहाड़ में पूजा करने जाते हैं. इस साल भी पूजा अर्चना के लिए ग्रामीण पहुंचे लेकिन वापसी के दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.