बीजापुर: विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम शाह मंडावी दो दिवसीय भोपालपटनम दौरे पर रहे. मंडावी यहां धुर नक्सल प्रभावित इलाके में दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाया. खास बात ये है दो दशक में पहली बार कोई विधायक इस क्षेत्र में पहुंचा हैं.
पहली बार विधायक को देख ग्रामीणों में जगी उम्मीद
भोपालपटनम दौरे के दौरान मंडावी चिंतावगु नदी पार कर ग्राम मिनुर पहुँचे. पहली बार विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उत्साह से नदी किनारे से ही बाजे गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया. बारेगुढ़ा लिंगापुर नल्लमपल्ली गांव के ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट व सड़क के दोनों और नाली की मांग की. जिस पर जल्द काम पूरा करने का विधायक ने आश्वाशन दिया.
पढ़ें: टीएस सिंहदेव के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा की आराध्य महामाया मां के किए दर्शन
भोपालपटनम दौर के दौरान पूरे कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य बसन्त तांती, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली,जिला पंचायत सदस्य सरिता चाप, सासंद प्रतिनिधि कुशल खान, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पामभोई, सलीक नागवंशी के साथ अन्य सभी कांग्रेसी युवा नेता अरुण वाषम, प्रशांत ताटी, तोषिक, जाफर, शाहिद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.