ETV Bharat / state

बीजापुर कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का जाना हाल - कंटेनमेंट जोन

बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को नैमेड़ ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही क्षेत्र में टीकाकरण और कोरोना जांच को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

condition of patients living in home isolation
कलेक्टर ने मरीजों का जाना हाल
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:27 PM IST

बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बीजापुर ब्लॉक के कंटेनमेंट जोन घोषित नैमेड़ ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से उनके स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने मरीजों से कोविड नियमों का पालन करने के साथ किसी भी तरह की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग और कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराने को कहा.

condition of patients living in home isolation
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

21 मई तक कंटेनमेंट जोन घोषित

नैमेड़ ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण 8 मई सुबह 6 बजे से 21 मई सुबह 6 बजे तक कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान जरूरी सामान और सेवाओं की आपूर्ति, प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों को लगातार निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है.

बस्तर में वैक्सीन की कमी, समय पर नहीं पहुंची तो वैक्सीनेशन पर लग सकता है ब्रेक

टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जिला अस्पताल और चेरपाल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण और कोरोना जांच का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश

अधिकारियों को सभी पात्र हितग्राहियों को मैदानी कर्मचारियों के सहयोग से टीकाकरण में वृद्धि लाने को कहा गया. उन्होंने इस दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, साबुन से समय-समय पर हाथों की धुलाई करने सहित घर पर सुरक्षित रहने के लिए मैदानी अमले के जरिए लोगों को लगातार समझाईश देने के निर्देश दिए.

बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बीजापुर ब्लॉक के कंटेनमेंट जोन घोषित नैमेड़ ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से उनके स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने मरीजों से कोविड नियमों का पालन करने के साथ किसी भी तरह की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग और कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराने को कहा.

condition of patients living in home isolation
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

21 मई तक कंटेनमेंट जोन घोषित

नैमेड़ ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण 8 मई सुबह 6 बजे से 21 मई सुबह 6 बजे तक कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान जरूरी सामान और सेवाओं की आपूर्ति, प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों को लगातार निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है.

बस्तर में वैक्सीन की कमी, समय पर नहीं पहुंची तो वैक्सीनेशन पर लग सकता है ब्रेक

टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जिला अस्पताल और चेरपाल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण और कोरोना जांच का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश

अधिकारियों को सभी पात्र हितग्राहियों को मैदानी कर्मचारियों के सहयोग से टीकाकरण में वृद्धि लाने को कहा गया. उन्होंने इस दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, साबुन से समय-समय पर हाथों की धुलाई करने सहित घर पर सुरक्षित रहने के लिए मैदानी अमले के जरिए लोगों को लगातार समझाईश देने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.