बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हो गई. सुरक्षाबलों की टीम ने यहां तीन किलो का टिफिन बम बरामद किया है. समय रहते सुरक्षाबलों की टीम ने इस बम को बरामद कर लिया. नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.
बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकली टीम ने बम किया बरामद: नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर में डीआरजी और सुरक्षाबलों का संयुक्त दल गोरना मनकेली की ओर निकला था. पूरी पार्टी एरिया डोमिनेशन का काम कर रही थी. तबी उन्हें मनकेली इलाके में पांच संदिग्ध लोग दिखे. सुरक्षा बलों की टीम ने इनका पीछा किया. लेकिन तब तक वह मौके से जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. एरिया डॉमिनेशन पर निकली पार्टी ने बारीकी से सर्च किया तो इलाके में उन्हें तीन किलो का टिफिन बम मिला.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : CAF कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, चार जवान घायल
बीडीएस की टीम ने बम को किया निष्क्रिय: मौके पर मौजूद बीडीएस की टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया. इस तरह बीजापुर में एक बार फिर बड़ी नक्सली साजिश टल गई. बीजापुर में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों की बात करें तो वह इलाका मनकेली और गौरना का इलाका है. यहां सड़क नहीं थी. लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता और मदद से इलाके में सड़क का निर्माण हुआ. जिससे नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. इसलिए नक्सली बौखलाहल में टिफिन बम और आईईडी प्लांट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं. लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं.