बीजापुरः जिले में महाराष्ट्र व तेलंगाना बॉडर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज भोपालपटनम में धान के अवैध परिवहन रोकथाम (Prevention of illegal transportation of paddy) के लिए स्थापित चेक पोस्ट तिमेड बार्डर अवैध बारदानों से भरे ट्रक को जब्त किया गया.
फरसवानी में पूरी होगी गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग, प्रशासन ने किया वादा
24 घंटे वाहनों की चेकिंग
प्रशासन द्वारा गठित टीम में भोपालपटनम तहसीलदार और अन्य ने बिना बिल के लाए जा रहे अवैध 2450 बारदाने को ट्रक के साथ जब्त कर लिया. धान के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की दिशा में शासन ने तिमेड बार्डर चेक पोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग निर्धारित करवाया है.
कल रात 1.30 बजे महाराष्ट्र की ओर से आ रहे ट्रक CG 17 K.T 8571 को रोक कर जांच किया गया तो बगैर बिल के अवैध रूप से परिवहन करते 2450 बारदाने बरामद हुए.