ETV Bharat / state

बीजापुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से परिवहन करते 2450 बारदाने जब्त - check post timed border

छत्तीसगढ़ में धान के अवैध कारोबार पर नियंत्रण (Control of illegal business of paddy) पाए जाने की दिशा में बीजापुर प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. जिले में चेक पोस्ट तिमेड बार्डर (check post timed border) पर अवैध बारदानों से भरे ट्रक को जब्त किया गया.

Big action of administration in Bijapur
बीजापुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:35 PM IST

बीजापुरः जिले में महाराष्ट्र व तेलंगाना बॉडर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज भोपालपटनम में धान के अवैध परिवहन रोकथाम (Prevention of illegal transportation of paddy) के लिए स्थापित चेक पोस्ट तिमेड बार्डर अवैध बारदानों से भरे ट्रक को जब्त किया गया.

फरसवानी में पूरी होगी गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग, प्रशासन ने किया वादा

24 घंटे वाहनों की चेकिंग

प्रशासन द्वारा गठित टीम में भोपालपटनम तहसीलदार और अन्य ने बिना बिल के लाए जा रहे अवैध 2450 बारदाने को ट्रक के साथ जब्त कर लिया. धान के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की दिशा में शासन ने तिमेड बार्डर चेक पोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग निर्धारित करवाया है.

कल रात 1.30 बजे महाराष्ट्र की ओर से आ रहे ट्रक CG 17 K.T 8571 को रोक कर जांच किया गया तो बगैर बिल के अवैध रूप से परिवहन करते 2450 बारदाने बरामद हुए.

बीजापुरः जिले में महाराष्ट्र व तेलंगाना बॉडर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज भोपालपटनम में धान के अवैध परिवहन रोकथाम (Prevention of illegal transportation of paddy) के लिए स्थापित चेक पोस्ट तिमेड बार्डर अवैध बारदानों से भरे ट्रक को जब्त किया गया.

फरसवानी में पूरी होगी गांव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग, प्रशासन ने किया वादा

24 घंटे वाहनों की चेकिंग

प्रशासन द्वारा गठित टीम में भोपालपटनम तहसीलदार और अन्य ने बिना बिल के लाए जा रहे अवैध 2450 बारदाने को ट्रक के साथ जब्त कर लिया. धान के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की दिशा में शासन ने तिमेड बार्डर चेक पोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग निर्धारित करवाया है.

कल रात 1.30 बजे महाराष्ट्र की ओर से आ रहे ट्रक CG 17 K.T 8571 को रोक कर जांच किया गया तो बगैर बिल के अवैध रूप से परिवहन करते 2450 बारदाने बरामद हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.