ETV Bharat / state

बीजापुर: गणतंत्र दिवस से पहले सहायक आरक्षक की हत्या - बीजापुर में नक्सली घटना

गणतंत्र दिवस से पहले आरक्षक की हत्या से बीजापुर में दहशत फैल गई है. घटना के पीछ नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

Assistant Constable murdered in Bijapur
सहायक आरक्षक की गला रेत कर हत्या
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 2:39 PM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सहायक आरक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्राम नैमेड में सहायक आरक्षक तुलसी राम ठाकुर की हत्या कर दी गई है. घटना को नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है.

सहायक आरक्षक की हत्या

तुलसीराम दंतेवाड़ा का निवासी बताया जा रहा है, जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग में गैस शाखा में तैनात था. सुबह सड़क पर सहायक आरक्षक का शव पड़ा मिला. सहायक आरक्षक की हत्या में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

गणतंत्र दिवस से पहले हुई घटना से लोगों में दहशत

26 जनवरी से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग में इस घटना को लेकर नैमेड ही नहीं, इससे लगे हुए गांव में फिर से एक बार दहशत का माहौल बन गया है. 26 जनवरी को आजादी को लेकर जश्न मनाने का तैयारी चल रही है, उससे पहले हुई इस घटना से डर का माहौल है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजापुर में ध्वजारोहण किया जाएगा. जगदलपुर के विधायक और संसदीय सचिव रेखचंद जैन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

वहीं कोंडागांव में भी बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. घटना 23 जनवरी की देर शाम की बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 70 साल के बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोट दिया.घटना को घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीजापुर: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सहायक आरक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्राम नैमेड में सहायक आरक्षक तुलसी राम ठाकुर की हत्या कर दी गई है. घटना को नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है.

सहायक आरक्षक की हत्या

तुलसीराम दंतेवाड़ा का निवासी बताया जा रहा है, जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग में गैस शाखा में तैनात था. सुबह सड़क पर सहायक आरक्षक का शव पड़ा मिला. सहायक आरक्षक की हत्या में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

गणतंत्र दिवस से पहले हुई घटना से लोगों में दहशत

26 जनवरी से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग में इस घटना को लेकर नैमेड ही नहीं, इससे लगे हुए गांव में फिर से एक बार दहशत का माहौल बन गया है. 26 जनवरी को आजादी को लेकर जश्न मनाने का तैयारी चल रही है, उससे पहले हुई इस घटना से डर का माहौल है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजापुर में ध्वजारोहण किया जाएगा. जगदलपुर के विधायक और संसदीय सचिव रेखचंद जैन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

वहीं कोंडागांव में भी बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. घटना 23 जनवरी की देर शाम की बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 70 साल के बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोट दिया.घटना को घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.