ETV Bharat / state

साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, नक्सल वारदात की आशंका

जिले के कुटरू साप्ताहिक बाजार में दिनदहाड़े एक सहायक आरक्षक की हत्या कर दी गई है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Murder of Assistant constable in bijapur
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:11 PM IST

बीजापुर: जिले के एक सहायक आरक्षक की दिनदहाड़े बाजार में हत्या कर दी गई है. अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर जवान को मौत के घाट उतार दिया. सहायक आरक्षक की हत्या पर नक्सली वारदात की आशंका जताई जा रही है. घटना जिले के कुटरू साप्ताहिक बाजार की बताई जा रही है. बाजार में जवान पर हुए हमले के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

कुल्हाड़ी से किया हमला

सहायक आरक्षक पर हमला करके आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे कुटरू साप्ताहिक बाजार सब्जी और अन्य सामान लेने गया हुआ था. तभी अचानक ग्रामीण वेशभूषा में अज्ञात हमलावरों से उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस हमले में बुरी तरह जख्मी सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्ग में रिश्तों का कत्ल, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

नक्सल वारदात की आशंका

बीच बाजार हुई इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी. पुलिस इस मामले में किसी नक्सली वारदात की आशंका जता रही है. माना जा रहा है कि ऐसी वारदातों को अंजाम देकर नक्सली इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाह रहे हैं.

बीजापुर: जिले के एक सहायक आरक्षक की दिनदहाड़े बाजार में हत्या कर दी गई है. अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर जवान को मौत के घाट उतार दिया. सहायक आरक्षक की हत्या पर नक्सली वारदात की आशंका जताई जा रही है. घटना जिले के कुटरू साप्ताहिक बाजार की बताई जा रही है. बाजार में जवान पर हुए हमले के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

कुल्हाड़ी से किया हमला

सहायक आरक्षक पर हमला करके आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे कुटरू साप्ताहिक बाजार सब्जी और अन्य सामान लेने गया हुआ था. तभी अचानक ग्रामीण वेशभूषा में अज्ञात हमलावरों से उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस हमले में बुरी तरह जख्मी सहायक आरक्षक सुरेश कुमरे की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्ग में रिश्तों का कत्ल, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

नक्सल वारदात की आशंका

बीच बाजार हुई इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी. पुलिस इस मामले में किसी नक्सली वारदात की आशंका जता रही है. माना जा रहा है कि ऐसी वारदातों को अंजाम देकर नक्सली इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.