बीजापुर: जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बीजापुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने भोपालपट्टनम के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में माता के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की और वापस राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए.
4 राक्षसों का वध करने की मन्नत
बस्तर के लाखों आदिवासियों की आस्था का केंद्र मां भद्रकाली हैं. अमित जोगी ने कहा कि मैं भी माता के दर्शन करने आया हूं. साथ ही उनसे मांगने आया हूं कि मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं राज्य में घूम रहे चार राक्षसों का वध कर सकूं. अमित जोगी ने पहला राक्षस बेरोजगारी, दूसरा राक्षस भ्रष्टाचार, तीसरा राक्षस हिंसा और चौथा राक्षस जल, जमीन और पानी के लिए आदिवासियों का शोषण कर रही कंपनियों को बताया.
उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली सभी को शक्ति प्रदान करती हैं, उन्हें भी शक्ति दें, ताकि इन राक्षसों को वे खत्म कर सकें.
किसानों के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी जेसीसी(जे)
अमित जोगी ने दौरे की नहीं लगने दी भनक
जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने दौरे की भनक किसी को लगने नहीं दी. उन्होंने किसी तरह की राजनीतिक बैठक भी नहीं ली. उन्होंने मां भद्रकाली के दर्शन किए और बसंत पंचमी के दिन ही राजधानी लौट गए.
पाटन की लड़की से रेप और गर्भपात, पीड़िता ने रो-रो कर सुनाई आपबीती