बीजापुर: बस्तर के बीजापुर में आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद कर दिया. रविवार को AAP की तरफ से यहां के भैरमगढ़ में बदलाव यात्रा निकाली गई. इसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी संजीव झा शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया. भैरमगढ़ के संजय पारा से भैरमगढ़ बस स्टैंड तक इस यात्रा का आयोजन किया गया.
बीजापुर में मूलभूत सुविधाओं की कमी का लगाया आरोप: आम आदमी पार्टी KR तरफ से आरोप लगाया गया कि बीजापुर में बेसिक सुविधाओं की कमी है. यहां के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि" बीजापुर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पीने के पानी की समस्याएं है. प्रदेश में भी इस तरह की समस्याओं की कमी है. दिल्ली, पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना तो वहां की स्थिति बेहतर हुई है."
"जो बेहतर स्कूल नहीं बना सकते हैं. उनसे बड़े मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थानों की उम्मीद करना बेईमानी है. आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तभी इस तरह के संस्थान हर जिलों में खुलेंगे. बीजेपी कांग्रेस की मिली जुली नीति से जनता परेशान हैं."- कोमल हुपेंडी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
आप ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही: इस बार आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. अभी कुछ दिनों पहले रायपुर में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता से 9 गांरटी का वादा किया है. उसके बाद प्रदेश के कई इलाकों में बदलाव यात्रा निकाली जा रही है.
बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार: आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि आप की इस बदलाव यात्रा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस क्या कहती है.