बीजापुर: भोपालपट्नम ब्लॉक में सरपंच समेत 9 भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीति से परेशान होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बीजापुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि सरकार के बलबूते भोपालपट्नम ब्लॉक में कांग्रेस को और मजबूती मिल रही है.
लालू राठौर ने कहा कि तिमेड़ की सरपंच मीना गोटा ने एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है. चंदुर के सरपंच अशोक मड़े भोपालपट्नम सरपंच संघ के अध्यक्ष हैं. इनके साथ ही 9 लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
पढ़ें: अमरजीत भगत ने की युद्धवीर जूदेव की तारीफ, कहा- पार्टी में स्वागत है
15 साल तक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में किया काम
बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के सामने बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. चंदुर के भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र बंधम, अभिजीत बंधम कोड़े, सुरेश सुमन, वासम यालम सडवली, राजाबाबू मड़े और रामबाबू मड़े ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. ये सभी कार्यकर्ता करीब 15 साल से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम किए हैं.
कांग्रेस के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
कांग्रेस प्रवेश के दौरान क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला पंचायत सदस्य नीनी रावतिया, जनपद अध्यक्ष राधिका तेलम, पीसीसी सचिव अजय सिंह, प्रवक्ता ज्योति कुमार, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, मिच्चा समैया समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.