ETV Bharat / state

बीजापुर : 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8 लाख का इनामी भी शामिल - बीजापुर

बीजापुर में शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

6 नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 6:19 PM IST

बीजापुर : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का असर होता दिख रहा है. फरसेगढ़ और नेलसनार थाना में 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 8 लाख के इनामी नक्सली दिलीप वड्डे भी शामिल है.

बीजापुर : 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दिलीप वड्डे पर आठ लाख का इनाम था. वो संघठन में प्लाटून कमांडर की कमान संभालता था. मड़कम बंडी, सनकी वड्डे, बुदरी उसेंडी, महेश वासम, विनोद मेट्टा ये नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं.

SP ने बताया कि 'नक्सलियों ने शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देश्य से नक्सलवाद छोड़ने का फैसला लिया है'.

पढ़ें :बीजापुर : बासागुड़ा थाने क्षेत्र से 5 नक्सली गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में थे शामिल

नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन करने के लिए शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि के तौर पर दस-दस हजार रूपए की नगद राशि दी गई. सभी को शासन की पुनर्वास नीति के तहत फायदा और सुविधाएं भी दी जाएंगी.

बीजापुर : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का असर होता दिख रहा है. फरसेगढ़ और नेलसनार थाना में 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 8 लाख के इनामी नक्सली दिलीप वड्डे भी शामिल है.

बीजापुर : 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दिलीप वड्डे पर आठ लाख का इनाम था. वो संघठन में प्लाटून कमांडर की कमान संभालता था. मड़कम बंडी, सनकी वड्डे, बुदरी उसेंडी, महेश वासम, विनोद मेट्टा ये नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं.

SP ने बताया कि 'नक्सलियों ने शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देश्य से नक्सलवाद छोड़ने का फैसला लिया है'.

पढ़ें :बीजापुर : बासागुड़ा थाने क्षेत्र से 5 नक्सली गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में थे शामिल

नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन करने के लिए शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि के तौर पर दस-दस हजार रूपए की नगद राशि दी गई. सभी को शासन की पुनर्वास नीति के तहत फायदा और सुविधाएं भी दी जाएंगी.

Intro:बीजापुर।जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना फरसेगढ़ एवं नेलसनार के प्रयासों से नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर व नक्सलियों के खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देष्य से नक्सलवाद छोडने का फैसला कर 06 माओवादियों द्वारा बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया।दिलीप वड्डे जो कम्पनी नं0 01 के प्लाटून 02 का प्लाटून कमांडर का कमान संभालता जरसे संगठन में धारित हथियार एके 47 से कमान संभालता था जो 08 लाख रूपये इनामी था।
Body:दुसरा मड़कम बण्डी,सनकी वड्डे,बुदरी उसेण्डी,महेश वासम,विनोद मेट्टा ये माओवादी कई घटनाओ में शामिल रहे ।
माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर उन्हे उत्साहवर्धन हेतु शासन द्वारा देय प्रोत्साहन राशि 10,000-10,000 हजार रूपये (दस-दस हजार रूपये) प्रत्येक को नगद प्रदाय किया गया। इन्हें शासन के पुनर्वास नीति के तहत् और अन्य सुविधा एवं लाभ दिया जायेगा।Conclusion:मुख्यधारा से जुड़े माओवादियों से और भी बिंदुओं पर चर्चा चल रहा है और कुछ सफलता भी मिलने का आसार नजर आ रहा है मुख्यधारा से जुड़े माओवादी बहुत कुछ जानकारी बताने के संकेत है।

बाईट - दिव्यांग पटेल, अधीक्षक बीजापुर
बाईट - दिव्यांग पटेल, अधीक्षक बीजापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.