बीजापुर: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान 5 किलो का IED बम बरामद किया है. जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए IED को सुरक्षित डिफ्यूज किया.
सर्चिंग अभियान पर निकले थे सुरक्षाबल
जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. CRPF, कोबरा और STF की टीम संयुक्त रूप से सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी. इस दौरान पामेड़ और तिपापुरम के बीच सुरक्षाबलों को 5 किलो का IED बम बरामद किया. इसके साथ पुलिस ने वायर और बैटरी भी बरामद किया है. IED को सुरक्षाबलों ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया है.
पुलिस को मिली सफलता: टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार
बस्तर में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. लगातार नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं. वहीं पुलिस की सक्रियता और खुफिया तंत्र मजबूत हो रहा है. जिससे नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है.