बीजापुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में 24 मई को व्यापारी के घर और दुकान में हुई चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित राउतपारा निवासी इस्तारी दुर्गम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया था.
24 मई को राउतपारा निवासी इस्तारी दुर्गम ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके घर और दुकान से आभूषण, मोबाइल फोन सहित 10 हजार रुपए नकद अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
बीजापुर की साइबर सेल की टीम ने चोरी की गई मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया. टीम ने रविवार को मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में नरेश सिंह ठाकुर, पिन्टू उर्फ शिव यादव और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से बरामद हुआ सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 जोड़ी सोने की बाली, 1 सोने की अंगूठी, 1 मंगलसूत्र, 5 चांदी का सिक्का, 1 जोड़ी चांदी का कड़ा, 3 जोड़ी चांदी की पायल और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है.
बीजापुर न्यायालय में किया पेश
पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय बीजापुर में पेश किया.