बेमेतरा: सहसपुर में वेंकटरमन पोल्ट्री फॉर्म (Venkataraman Poultry Farm) में काम कर रहे मजदूरों ने वेतन विसंगति एवं कार्य से निकाले जाने के विरोध में आज पोल्ट्री फार्म के बाहर धरना प्रदर्शन किया. मजदूरों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर काम पर वापस लेने एवम एक समान कार्य का एक समान वेतन देने की बात कही है.
गौरतलब है कि सहसपुर में वेंकटरमन पोल्ट्री फार्म (Venkataraman Poultry Farm) संचालित है. जहां करीब सप्ताह दिनों से लंबे समय से कार्यरत 53 मजदूरों को संबंधितों के द्वारा काम से निकाल दिया गया है और उनके स्थान में दीगर जगहों के मजदूरों को काम मे रखा गया है. जिससे पूर्व में कार्यरत स्थानीय मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं आज शनिवार को मजदूरों ने पोल्ट्री फार्म के बाहर ही धरना प्रदर्शन करने लगे. जिन्हें बेमेतरा जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता साहू सहित अन्य ने समर्थन दिया और धरना स्थल पर पहुंचे.
बिलासपुर में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के तहत मजदूरों ने किया कलेक्ट्रेट के पास किया प्रदर्शन
पोल्ट्री फार्म (Venkataraman Poultry Farm) के मजदूर ने बताया कि वह दो-तीन वर्षों से वे काम कर रहे है. जिन्हें एकाएक काम से निकाल दिया गया है और उनके स्थान पर मजदूरों को काम पर रखा गया है. उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या हो गई है. वहीं मजदूरों ने वेतन विसंगति की भी बात कही है.
वहीं मामले को लेकर जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिया ने कहा कि संबंधित पोल्ट्री फॉर्म में स्थानीय मजदूरों को निकालकर बाहरी मजदूरों को रखा गया है. जिसका मजदूर विरोध कर रहे हैं यदि जल्द ही इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.
मामले को लेकर साजा थाना के टीआई अंबर सिंह ने कहा कि मजदूरों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. फिलहाल दोनों पक्षों में बातचीत जारी हैं और कोई रास्ता भी निकल सकता है.