बेमेतरा : ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने शनिवार को बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के मजदूर परिवारों के हैदराबाद में फंसे होने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस प्रशासन ने मजदूरों को भोजन मुहैया कराया है. इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार ने मजदूरों को आर्थिक मदद देने के साथ साथ राशन का इंतजाम कराया है.
बता दें कि बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के 20 लोग लॉकडाउन की वजह से हैदराबाद के कृष्णा नगर इलाके में फंसे हुए थे. जिनके पास खाने का सामान भी खत्म हो चुका था. ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और जानकारी हैदराबाद पुलिस प्रशासन को दी गई. पुलिस जवान के जवान भोजन लेकर मजदूरों तक पहुंचे और राशन की व्यवस्था की है. वहीं संबंधित ठेकेदार ने सभी मजदूरों को आर्थिक मदद पहुंचाई है.