बेमेतरा: जिले में महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने गांव में शराब बेच रहे कोचिए के घर का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद इस मामले की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोचिए के कब्जे से पुलिस ने 30 पौवा अवैध शराब जब्त किया है.
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर में बुधवार को महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. गांव की तकरीबन 15-20 महिलाओं ने अवैध रूप से शराब बेच रहे कोचिए शत्रुघ्न गंधर्व के घर पर धावा बोल दिया. महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री किए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की, जहां कोचिए के घर से 2400 रुपये का 30 पौवा अवैध शराब बरामद हुआ. आरोपी शत्रुघ्न गंधर्व के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- बेमेतरा: मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ महिलाएं चला रहीं अभियान
जिले के गांव-गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री का काम चल रहा है. पुलिस और आबकारी विभाग के ढीले रवैये के कारण इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. क्षेत्र में गांव की महिलाओं, महिला कमांडो, मितानिनों ने गांव में अवैध शराब बिक्री की मुहिम छेड़ रखी है. महिलाएं अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं. महिलाओं ने बताया कि गांव-गांव में अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है. वहीं गांव में अशांति का माहौल बन रहा है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है.