बेमेतरा: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सड़क दुर्घटना के मामले भी बढ़े हैं. आलम यह है कि, जिले में किसी न किसी दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. ऐसी ही एक घटना बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के खम्हरिया गांव में सामने आई है, जहां शनिवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से एक महिला कि मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव में एक हाइवा ने किरकी गांव की रहने वाली महिला, जिसका नाम गीता बाई निर्मलकर था उसे अपनी चपेट में ले लिया. महिला बिल्डिंग निर्माण का काम करने के लिए खम्हरिया गांव आई थी, इसी समय सड़क पार करने के दौरान वह हाइवा की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटने से लगा लंबा जाम, 3 घंटे बाद बहाल हुई सेवा
हाइवा को किया गया जब्त
घटना की सूचना मिलने पर बेमेतरा एसडीओपी और बेमेतरा सिटी कोतवाली टीआई के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना स्थल पर खड़े हाइवा को थाने में खड़ा कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
यातायात को व्यवस्थित करने की जरुरत
जिले में यातायात को व्यवस्थित करने की जरुरत है. इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ लोगों को भी प्रयास करना होगा. जिले में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कई जागरुकता अभियान भी चलाए जाते हैं. लेकिन फिर भी जिले में सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आ रही है.