ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर : सहगांव एनीकट से आया पानी, बुझ सकेगी शहर की प्यास - पानी की समस्या

शहर में मीठे पानी की सप्लाई के लिए अमोरा घाट से जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन भीषण गर्मी में नदी सूख गई थी. इसके बाद दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से अमोरा एनीकट में जलभराव किया गया है.

सहगांव एनीकट से आया पानी, बुझ सकेगी शहर की प्यास
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 9:52 AM IST

बेमेतरा : जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां शहर में जलापूर्ति करने वाली शिवनाथ नदी के अमोरा एनीकट में दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से जलभराव किया गया है.

सहगांव एनीकट से आया पानी, बुझ सकेगी शहर की प्यास

दरअसल, शहर में मीठे पानी की सप्लाई के लिए अमोरा घाट से जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन भीषण गर्मी में नदी सूख गई थी, जिसके बाद से ही शहर में जलापूर्ति बाधित थी, जिसके चलते लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ETV भारत के द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया.

दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से जलभराव
ETV भारत द्वारा मामला प्रमुखता से उठाए जाने के बाद दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से अमोरा एनीकट में जलभराव किया गया है, जिसके बाद अब शहरवासियों को बरसात तक पेयजल की समस्या नहीं होगी.

बारिश तक किया जाएगा उपयोग
इस संबंध में जल संसाधन के मुख्य कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग ने बताया कि, 'जलभराव किया गया है जिसका उपयोग बारिश तक किया जा सकता है'.

वहीं कलेक्टर महादेव कावरे का कहना है कि, 'दुर्ग जिले से पानी की मांग की गई थी, जल पहुंच गया और पानी भराव हो चुका हैं'.

बेमेतरा : जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां शहर में जलापूर्ति करने वाली शिवनाथ नदी के अमोरा एनीकट में दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से जलभराव किया गया है.

सहगांव एनीकट से आया पानी, बुझ सकेगी शहर की प्यास

दरअसल, शहर में मीठे पानी की सप्लाई के लिए अमोरा घाट से जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन भीषण गर्मी में नदी सूख गई थी, जिसके बाद से ही शहर में जलापूर्ति बाधित थी, जिसके चलते लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ETV भारत के द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया.

दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से जलभराव
ETV भारत द्वारा मामला प्रमुखता से उठाए जाने के बाद दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से अमोरा एनीकट में जलभराव किया गया है, जिसके बाद अब शहरवासियों को बरसात तक पेयजल की समस्या नहीं होगी.

बारिश तक किया जाएगा उपयोग
इस संबंध में जल संसाधन के मुख्य कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग ने बताया कि, 'जलभराव किया गया है जिसका उपयोग बारिश तक किया जा सकता है'.

वहीं कलेक्टर महादेव कावरे का कहना है कि, 'दुर्ग जिले से पानी की मांग की गई थी, जल पहुंच गया और पानी भराव हो चुका हैं'.

Intro:(खबर का हुआ असर)

अमोरा एनीकट में हुआ जलभराव
दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से आया पानी
शहर की बुझ सकेगी प्यास

बेमेतरा 11 जून

Etv भारत की खबर का एक बार फिर जबरदस्त असर देखने को मिला है लगातार जिले में जलसंकट और मीठे पानी की ठप योजना पर खबर चलाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और शहर में जलापूर्ति करने वाले शिवनाथ नदी के अमोरा एनीकट में दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से जलभराव किया गया हैं।

बता दे कि शहर में मीठे पानी के सप्लाई के लिए अमोरा घाट से जलापूर्ति की जा रही थी परंतु भीषण गर्मी में नदी सुख गयी थी और जलापूर्ति बाधित हो गया जिससे शहर वासियों के मीठे पानी का सपना पूरा नही हो पा रहा था अब जलभराव कर बाद कम से कम बरसात तक लोगो को पेयजल की समस्या नही होगी।

इस संबंध में जलसंसाधन के मुख्य कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग ने बताया कि जलभराव किया गया है जिसका बरसात तक उपयोग बरसात तक किया जा सकता हैं। सम्बंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि दुर्ग जिले से पानी की मांग की गई थी जल पहुँच गया है अब 3-4 तक पानी भराव हो चुका हैं।

बाईट-कुलदीप नारंग ई ई जलसंसाधन
बाईट-महदेव कावरे कलेक्टर
Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.