ETV Bharat / state

बेमेतरा: मारो में तीसरे दिन भी जारी रहा शराब दुकान का विरोध

नगर पंचायत मारो के शराब दुकान का हाल ही में कांपा पारा में स्थानांतरण किया गया है. भिलौनी सहित अंचल के ग्रामीण स्थान बदलने से नाराज हैं. लगातार तीन दिनों से महिलाओं समेत कई ग्रामीण शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं.

protesting against liquor shop at bemetara
शराब दुकान का विरोध
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:01 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 4:22 AM IST

बेमेतरा: नगर पंचायत मारो में शराब दुकान का विरोध लगातार तीसरे दिन भा जा रहा. आसपास के ग्रामीण दुकान की जगह को बदलने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों शराब दुकान के स्थल को लेकर फिर से लामबंद हो गए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तीन दिनों से शराब दुकान पर ताला लटका हुआ है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी विरोध में जुटी हुई है.

शराब दुकान का विरोध

बता दें कि नगर पंचायत मारो में शराब दुकान के स्थान में परिवर्तन किया जा रहा है. मारो के कापापारा - भिलौनी मार्ग पर शराब दुकान बनाया गया है. जिसे लेकर भिलौनी सहित आसपास के गांव के लोग शराब दुकान का विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि गांव पहुंचने के लिए एक ही मार्ग है, जिसके मुहाने पर शराब दुकान का संचालन होने से परेशानी होगी. महिलाएं और बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है.

बेमेतरा: 2 सूत्रीय मांग को लेकर कोटवारों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

तीन दिनों से विरोध जारी
नगर पंचायत मारो के कांपापारा - भिलौनी मार्ग पर शराब दुकान की विरोध कर रहे ग्रामीण और महिलाओं को बीते दिनों मनाने जिला आबकारी अधिकारी देव लाल वैध भी पहुंचे थे. सार्थक बातचीत नहीं होने कर कारण मंगलवार को भी अंचल के ग्रामीणों ने शराब दुकान नहीं खुलने दिया. तीन दिनों से दुकान बंद है.पहले विरोध के बाद मारो से शराब दुकान को गांव से दूर कांपापारा- भिलौनी रोड पर स्थापित किया जा रहा है. लेकिन इसका भी विरोध शुरू हो गया है.

बेमेतरा: नगर पंचायत मारो में शराब दुकान का विरोध लगातार तीसरे दिन भा जा रहा. आसपास के ग्रामीण दुकान की जगह को बदलने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों शराब दुकान के स्थल को लेकर फिर से लामबंद हो गए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तीन दिनों से शराब दुकान पर ताला लटका हुआ है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी विरोध में जुटी हुई है.

शराब दुकान का विरोध

बता दें कि नगर पंचायत मारो में शराब दुकान के स्थान में परिवर्तन किया जा रहा है. मारो के कापापारा - भिलौनी मार्ग पर शराब दुकान बनाया गया है. जिसे लेकर भिलौनी सहित आसपास के गांव के लोग शराब दुकान का विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि गांव पहुंचने के लिए एक ही मार्ग है, जिसके मुहाने पर शराब दुकान का संचालन होने से परेशानी होगी. महिलाएं और बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है.

बेमेतरा: 2 सूत्रीय मांग को लेकर कोटवारों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

तीन दिनों से विरोध जारी
नगर पंचायत मारो के कांपापारा - भिलौनी मार्ग पर शराब दुकान की विरोध कर रहे ग्रामीण और महिलाओं को बीते दिनों मनाने जिला आबकारी अधिकारी देव लाल वैध भी पहुंचे थे. सार्थक बातचीत नहीं होने कर कारण मंगलवार को भी अंचल के ग्रामीणों ने शराब दुकान नहीं खुलने दिया. तीन दिनों से दुकान बंद है.पहले विरोध के बाद मारो से शराब दुकान को गांव से दूर कांपापारा- भिलौनी रोड पर स्थापित किया जा रहा है. लेकिन इसका भी विरोध शुरू हो गया है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 4:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.