ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की मारो गांव में शराब दुकान हटाने की मांग - Opposition of liquor store in Bemetra

बेमेतरा के मारो के पास शासकीय शराब दुकान (Government liquor shop) का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर (Bemetara Collector) को इस संबंध में पत्र लिखा है. मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Villagers demand removal of liquor shop in maro village of bemetara
मारो गांव
author img

By

Published : May 31, 2021, 12:41 PM IST

Updated : May 31, 2021, 3:09 PM IST

बेमेतरा : जिला के मारो के निकट भिलौनी मार्ग से शराब दुकान (Liquor store maro) हटाए जाने की मांग फिर एक बार उठने लगी है. शासन ने अपने निर्धारित समय के अनुसार अब तक शराब दुकान नहीं हटाई है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर कलेक्टर, आबकारी अधिकारी, एसडीएम और चौकी प्रभारी को पत्र लिखा है.

Villagers demand removal of liquor shop in maro village of bemetara
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिले में नगर पंचायत मारो (maro nagar panchayat) से सटे भिलौनी मार्ग में प्रशासन के शराब दुकान (Liquor Store) का संचालन किया जा रहा है. ग्रामीण कई कारणों से गांव के मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान का विरोध (Liquor store protest) कर रहे हैं. आसपास के गांव के ग्रामीण भी उनका सहयोग करने आगे आ रहे हैं. फरवरी महीने में जब ग्रामीणों ने शराब दुकान हटाने की मांग लेकर जमीन पर अड़े थे, तब जिला प्रशासन ने आनन-फानन में ग्रामीणों के साथ 18 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की थी. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से 3 महीने का समय मांगा था. 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने शराब दुकान नहीं हटाई है.

बेमेतरा: निष्कासन से आहत बीजेपी पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा इस्तीफा

ग्रामीणों ने कलेक्टर शिव अनंत तायल (Collector Shiva Anant Tayal), जिला आबकारी अधिकारी, एसडीएम और मारो चौकी प्रभारी को पत्र लिखकर अपने वादे के अनुरूप शराब दुकान हटाने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर 1 जून को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखा ध्यानाकर्षण पत्र

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ध्यानाकर्षण पत्र लिखा है. जिसमें लिखा गया है कि 'आपके द्वारा लिखित आश्वासन में 3 महीने में शराब दुकान हटाने की बात कही गई थी, जिसे आज तक स्थानांतरित नहीं किया जा सका है. आबकारी विभाग को किसी अनहोनी का इंतजार है.1 जून तक दुकान स्थानांतरित नहीं की गई तो कठोर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया जाएगा.'

बेमेतरा : जिला के मारो के निकट भिलौनी मार्ग से शराब दुकान (Liquor store maro) हटाए जाने की मांग फिर एक बार उठने लगी है. शासन ने अपने निर्धारित समय के अनुसार अब तक शराब दुकान नहीं हटाई है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर कलेक्टर, आबकारी अधिकारी, एसडीएम और चौकी प्रभारी को पत्र लिखा है.

Villagers demand removal of liquor shop in maro village of bemetara
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिले में नगर पंचायत मारो (maro nagar panchayat) से सटे भिलौनी मार्ग में प्रशासन के शराब दुकान (Liquor Store) का संचालन किया जा रहा है. ग्रामीण कई कारणों से गांव के मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान का विरोध (Liquor store protest) कर रहे हैं. आसपास के गांव के ग्रामीण भी उनका सहयोग करने आगे आ रहे हैं. फरवरी महीने में जब ग्रामीणों ने शराब दुकान हटाने की मांग लेकर जमीन पर अड़े थे, तब जिला प्रशासन ने आनन-फानन में ग्रामीणों के साथ 18 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की थी. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से 3 महीने का समय मांगा था. 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने शराब दुकान नहीं हटाई है.

बेमेतरा: निष्कासन से आहत बीजेपी पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा इस्तीफा

ग्रामीणों ने कलेक्टर शिव अनंत तायल (Collector Shiva Anant Tayal), जिला आबकारी अधिकारी, एसडीएम और मारो चौकी प्रभारी को पत्र लिखकर अपने वादे के अनुरूप शराब दुकान हटाने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर 1 जून को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखा ध्यानाकर्षण पत्र

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ध्यानाकर्षण पत्र लिखा है. जिसमें लिखा गया है कि 'आपके द्वारा लिखित आश्वासन में 3 महीने में शराब दुकान हटाने की बात कही गई थी, जिसे आज तक स्थानांतरित नहीं किया जा सका है. आबकारी विभाग को किसी अनहोनी का इंतजार है.1 जून तक दुकान स्थानांतरित नहीं की गई तो कठोर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया जाएगा.'

Last Updated : May 31, 2021, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.