बेमेतरा: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर धनगांव के लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गांव की सीमा सील कर दिया गया है. यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना मना है.
इसके लिए पहले गांव के प्रमुखों ने बैठक बुलाई थी, जिसमें इस महामारी से बचने के लिए शहर से गांव आने वाली सड़क को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया. गांव की सीमा को सील करने के बाद अब ग्रामीण सड़क पर निगरानी भी कर रहे हैं. ताकि शहर से कोई व्यक्ति गांव न आये.
फिलहाल ग्रामीण चाहते हैं कि जब तक कोरोना का इलाज नहीं मिल जाता, गावं से जो लोग बाहर काम की तलाश में गए हैं, वे गांव नहीं लौटें. इसके लिए गांव के सरपंच लोगों को समझा भी रहे हैं, साथ ही गांव के लोगों को साफ-सुथरे जगह पर एक दूसरे के दूरी बनाकर रहने और समय-समय पर हाथ धोते रहने की भी सलाह दे रहे हैं.