ETV Bharat / state

बेमेतरा में ऋण पुस्तिका के एवज में घूस मांगने वाले पटवारी का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने कही जांच की बात - बेमेतरा पटवारी वायरल वीडियो

बेमेतरा के रांका के पटवारी का वीडियो वायरल (bemetara patwari viral video) हो रहा है. जो किसान से अलग-अलग किश्तों में 9500 रुपये की रिश्वत ले चुका है. किसान ने पटवारी को 5 हजार नकद रुपये लेते वीडियो बनाकर बेरला SDM और कलेक्टर को सौंप दिया. कलेक्टर भास्कर विलास संदीपान ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Video of Patwari goes viral
बेमेतरा पटवारी वायरल वीडियो
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:54 PM IST

बेमेतरा: जिले के बेरला क्षेत्र के कई हल्का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए किसान और ग्रामीणों से वसूली कर रहे हैं. छोटे से छोटे काम के लिए महीनों भटकाया जा रहा है, ताकि लोग घूस देने के लिए मजबूर हो जाए. शनिवार को ही बेरला तहसील के बांसा के पटवारी युवराज साहू का घूस लेते वीडियो वायरल (bemetara patwari viral video) हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को निलंबित किया गया है. जिसके बाद रांका के पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है. जो किसान से अलग-अलग किश्तों में 9500 रुपये की रिश्वत ले चुका है. किसान ने पटवारी को 5 हजार नकद रुपये लेते वीडियो बनाकर बेरला SDM और कलेक्टर को सौंप दिया.

बेमेतरा पटवारी वायरल वीडियो

बता दें कि पूरा मामला बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के रांका गांव का है. जहां किसान चंद्रिका साहू ने सबूतों के साथ कलेक्टर से शिकायत की है कि हल्का पटवारी शंकर लाल नेताम ऋण पुस्तिका के लिए पहले 4500 रुपये ले चुका है फिर बकरा लेने की बात कहकर 5000 रुपये और लिए हैं. इसके अलावा क्षेत्र में किसानों से गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने, तो कभी सरकारी लोन दिलाने के नाम पर वसूली हो रही है. ऋण पुस्तिका के नाम पर कई पटवारी मोटी रकम वसूल रहे हैं.

बेमेतरा में जमीन सीमांकन में किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित

पीड़ित किसान ने कलेक्टर और एसडीएम को सौंपी सीडी

पीड़ित किसान ने बेमेतरा कलेक्टर भास्कर विलास संदीपान को वीडियो की सीडी और आवेदन सौंपकर पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. किसान ने कलेक्टर को पटवारी के कृत्यों से भी अवगत कराया. किसान ने बताया कि छोटे से छोटे काम के लिए किसानों को महीनों चक्कर कटवाए जाते हैं, ताकि किसान मजबूर होकर अपने काम के लिए रिश्वत दें. यहां भी पटवारी ने ऋण पुस्तिका के लिए 3 महीने से अधिक का चक्कर कटवाया है.

शिकायत सही पाए जाने पर होगी कार्रवाई

मामले में कलेक्टर ने भास्कर विलास संदीपान ने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी. कोई भी शासकीय कर्मचारी-अधिकारी किसानों-ग्रामीणों और आम नागरिकों से काम के एवज में रुपये की मांग करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बेमेतरा: जिले के बेरला क्षेत्र के कई हल्का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए किसान और ग्रामीणों से वसूली कर रहे हैं. छोटे से छोटे काम के लिए महीनों भटकाया जा रहा है, ताकि लोग घूस देने के लिए मजबूर हो जाए. शनिवार को ही बेरला तहसील के बांसा के पटवारी युवराज साहू का घूस लेते वीडियो वायरल (bemetara patwari viral video) हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को निलंबित किया गया है. जिसके बाद रांका के पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है. जो किसान से अलग-अलग किश्तों में 9500 रुपये की रिश्वत ले चुका है. किसान ने पटवारी को 5 हजार नकद रुपये लेते वीडियो बनाकर बेरला SDM और कलेक्टर को सौंप दिया.

बेमेतरा पटवारी वायरल वीडियो

बता दें कि पूरा मामला बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के रांका गांव का है. जहां किसान चंद्रिका साहू ने सबूतों के साथ कलेक्टर से शिकायत की है कि हल्का पटवारी शंकर लाल नेताम ऋण पुस्तिका के लिए पहले 4500 रुपये ले चुका है फिर बकरा लेने की बात कहकर 5000 रुपये और लिए हैं. इसके अलावा क्षेत्र में किसानों से गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने, तो कभी सरकारी लोन दिलाने के नाम पर वसूली हो रही है. ऋण पुस्तिका के नाम पर कई पटवारी मोटी रकम वसूल रहे हैं.

बेमेतरा में जमीन सीमांकन में किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित

पीड़ित किसान ने कलेक्टर और एसडीएम को सौंपी सीडी

पीड़ित किसान ने बेमेतरा कलेक्टर भास्कर विलास संदीपान को वीडियो की सीडी और आवेदन सौंपकर पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. किसान ने कलेक्टर को पटवारी के कृत्यों से भी अवगत कराया. किसान ने बताया कि छोटे से छोटे काम के लिए किसानों को महीनों चक्कर कटवाए जाते हैं, ताकि किसान मजबूर होकर अपने काम के लिए रिश्वत दें. यहां भी पटवारी ने ऋण पुस्तिका के लिए 3 महीने से अधिक का चक्कर कटवाया है.

शिकायत सही पाए जाने पर होगी कार्रवाई

मामले में कलेक्टर ने भास्कर विलास संदीपान ने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी. कोई भी शासकीय कर्मचारी-अधिकारी किसानों-ग्रामीणों और आम नागरिकों से काम के एवज में रुपये की मांग करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.