ETV Bharat / state

बेमेतरा में अपर कलेक्टर और SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा - Corona in bemetara

बेमेतरा में अपर कलेक्टर और एसपी की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और चालान काट रहे नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

Additional collector and SP inspected city during lockdown
अपर कलेक्टर और एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:23 AM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेमेतरा में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिसके मद्देनजर बेमेतरा के अपर कलेक्टर संजय दीवान और एसपी दिव्यांग पटेल की अगुवाई में पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान बिना मास्क लगाए और बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है. इस दौरान अपर कलेक्टर और एसपी ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और चालान काट रहे नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

अपर कलेक्टर और एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा


बेमेतरा पुलिस और नगर पालिका प्रबंधन ने अपर कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में सिग्नल चौक, गश्ती चौक, शीतला मंदिर, सब्जी मंडी, भद्रकाली मंदिर, बाजार पारा, कसार पेट्रोल पंप, नवागढ़ तिराहा प्रताप चौक, रेस्ट हाउस और मोहभट्टा चौक पर गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लिया. जहां बिना मास्क लगाए और बेवजह घूम रहे 17 लोगों पर 8,500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई और लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है.

लॉकडाउन इफेक्‍ट: ट्रेनों पर पड़ रहा कोरोना महामारी का प्रभाव, काम नहीं होने से कुलियों की हालत खराब

विभिन्न थानों और चौकी क्षेत्रों में जारी है कार्रवाई

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे 63 वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12,800 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है, साथ ही बिना मास्क लगाए घूम रहे 38 लोगों से 19 हजार का चालान वसूला गया.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

बेमेतरा के एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों और बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर बेमेतरा पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोरोना संक्रंमण को कम करने के लिए ही ये सब किया जा रहा है. एसपी पटेल ने बताया कि इन दिनों आरोपियों को जेल ले जाने से पहले उनका भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें जेल दाखिल किया जा रहा है. पॉजिटिव आने के बाद उनके लिए अलग से इलाज की व्यवस्था कराई गई है.

जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में 319 नए केस सामने आए, वहीं 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई. अब तक 17,593 कोरोना पॉजिटिव वहां आ चुके हैं. वहीं 14,494 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं. कोरोना के एक्टिव मरीज 2,931 हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित कुल 165 लोगों की मौत हो चुकी है.

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेमेतरा में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिसके मद्देनजर बेमेतरा के अपर कलेक्टर संजय दीवान और एसपी दिव्यांग पटेल की अगुवाई में पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान बिना मास्क लगाए और बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है. इस दौरान अपर कलेक्टर और एसपी ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और चालान काट रहे नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

अपर कलेक्टर और एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा


बेमेतरा पुलिस और नगर पालिका प्रबंधन ने अपर कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में सिग्नल चौक, गश्ती चौक, शीतला मंदिर, सब्जी मंडी, भद्रकाली मंदिर, बाजार पारा, कसार पेट्रोल पंप, नवागढ़ तिराहा प्रताप चौक, रेस्ट हाउस और मोहभट्टा चौक पर गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लिया. जहां बिना मास्क लगाए और बेवजह घूम रहे 17 लोगों पर 8,500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई और लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है.

लॉकडाउन इफेक्‍ट: ट्रेनों पर पड़ रहा कोरोना महामारी का प्रभाव, काम नहीं होने से कुलियों की हालत खराब

विभिन्न थानों और चौकी क्षेत्रों में जारी है कार्रवाई

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे 63 वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12,800 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है, साथ ही बिना मास्क लगाए घूम रहे 38 लोगों से 19 हजार का चालान वसूला गया.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

बेमेतरा के एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों और बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर बेमेतरा पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोरोना संक्रंमण को कम करने के लिए ही ये सब किया जा रहा है. एसपी पटेल ने बताया कि इन दिनों आरोपियों को जेल ले जाने से पहले उनका भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें जेल दाखिल किया जा रहा है. पॉजिटिव आने के बाद उनके लिए अलग से इलाज की व्यवस्था कराई गई है.

जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में 319 नए केस सामने आए, वहीं 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई. अब तक 17,593 कोरोना पॉजिटिव वहां आ चुके हैं. वहीं 14,494 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं. कोरोना के एक्टिव मरीज 2,931 हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित कुल 165 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.