ETV Bharat / state

महादान: 65 साल की बुजुर्ग जाते-जाते रोशन कर गई किसी की जिंदगी - मृतिका ममता सुखावानी

बेमेतरा में एक व्यवसाई जमुनादास सुखवानी की पत्नी ममता सुखवानी की निधन के बाद उनके परिजनों ने उनका नेत्रदान कर समाज को एक बेहतर संदेश दिया है.

नगर में नेत्रदान की अनोखी पहल
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:33 PM IST

बेमेतरा: नेत्रदान को महादान कहते हैं, क्योंकि ये किसी के अंधेरे जीवन में खुशियों का रंग लाता है. इसी महादान की अच्छी पहल को आगे बढ़ाते हुए बेमेतरा के एक व्यवसाई परिवार ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया है.

सोमवार सुबह सिंधी पारा निवासी व्यवसाई जमुनादास सुखवानी की पत्नी ममता सुखवानी का 65 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया. जिसके बाद परिजनों ने ममता सुखावानी के नेत्र को दान करने का फैसला लिया.

नगर में नेत्रदान की अनोखी पहल

नगर पालिका बेमेतरा में उपाध्यक्ष विजय सुखवानी की मां ममता सुखवानी के निधन के बाद उन्होंने परिजन की सहमति से मृत मां की नेत्र दान करने की पहल की और डॉक्टरों को बुलाकर नेत्र दान कर दिया. मोटवानी परिवार इससे पहले भी नेत्रदान कर चुके हैं.

पढ़े: छात्राओं को दी गई गुड टच- बैड टच की जानकारी, संगवारी पुलिस की पहल

नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनय ताम्रकार ने बताया कि नेत्रदान महादान है. मनुष्य के निधन के बाद उसके शरीर का नेत्र ही वह भाग है जिसका उपयोग फिर से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मानव समाज के लिए है यह सराहनीय प्रयास है.

बेमेतरा: नेत्रदान को महादान कहते हैं, क्योंकि ये किसी के अंधेरे जीवन में खुशियों का रंग लाता है. इसी महादान की अच्छी पहल को आगे बढ़ाते हुए बेमेतरा के एक व्यवसाई परिवार ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया है.

सोमवार सुबह सिंधी पारा निवासी व्यवसाई जमुनादास सुखवानी की पत्नी ममता सुखवानी का 65 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया. जिसके बाद परिजनों ने ममता सुखावानी के नेत्र को दान करने का फैसला लिया.

नगर में नेत्रदान की अनोखी पहल

नगर पालिका बेमेतरा में उपाध्यक्ष विजय सुखवानी की मां ममता सुखवानी के निधन के बाद उन्होंने परिजन की सहमति से मृत मां की नेत्र दान करने की पहल की और डॉक्टरों को बुलाकर नेत्र दान कर दिया. मोटवानी परिवार इससे पहले भी नेत्रदान कर चुके हैं.

पढ़े: छात्राओं को दी गई गुड टच- बैड टच की जानकारी, संगवारी पुलिस की पहल

नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनय ताम्रकार ने बताया कि नेत्रदान महादान है. मनुष्य के निधन के बाद उसके शरीर का नेत्र ही वह भाग है जिसका उपयोग फिर से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मानव समाज के लिए है यह सराहनीय प्रयास है.

Intro:एंकर- नगर में निधन के उपरांत नेत्रदान की अनोखी पहल हुई है बता दें कि सोमवार की सुबह सिंधी पारा निवासी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई जमुनादास सुखवानी की पत्नी ममता सुखवानी 65 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया जिसके बाद परिजनों की सहमति से स्वर्गीय ममता सुखानी के नेत्रदान करने हेतु डॉक्टरों को सूचना दी।Body:बता दें कि नगर पालिका बेमेतरा में उपाध्यक्ष विजय सुखवानी की माता ममता सुखवानी के निधन के बाद उन्होंने परिजन की सहमति से माता की नेत्रदान करने की पहल की और डॉक्टरों की बुलाकर नेत्रदान किया इससे पहले भी नगर में मोटवानी परिवार ने नेत्र दान किया था।Conclusion:नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनय ताम्रकार ने बताया कि नेत्रदान महादान है मनुष्य के निधन के बाद उसके शरीर का नेत्र ही वह भाग है जिसका उपयोग पुनः किया जा सकता है यह एक पुण्य का कार्य है ममता सुखवानी के मृत्यु के बाद किसी अंधे की आंखों का नूर बन कर दुनिया का आनंद ले सके यह सोचकर उनकी आंखों का दान समाज ने किया है मानव समाज के लिए है यह सराहनीय अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान कर दो नेत्रहीन को ज्योति प्रदान की जा सकती है।
बाइट-डॉ विनय ताम्रकार नेत्र विशेषज्ञ बेमेतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.