बेमेतरा: तमाम कड़े कानून और कड़ाई के बावजूद सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बेमेतरा में नवागढ़-संबलपुर मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों को पहले प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर
बताया जा रहा है, नवागढ़ थाना के मुरता गांव के पास ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक पर दो-दो लोग सवार होकर आ रहे थे, तभी अचानक मुरता गांव के पास दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाई और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में मरने वाले का नाम लक्ष्मण वर्मा बताया जा रहा है, जो अपने छोटे भाई मोहित वर्मा के साथ नवागढ़ जा रहा था. वहीं दूसरे मृतक का नाम राजेश बताया जा रहा है, जो नवागढ़ की ओर से आ रहा था.