ETV Bharat / state

बेमेतरा: 2 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव ,सिंघौरी, मुलमुला, सोमईखुर्द सील - chhattisgarh corona virus update

बेमेतरा में सोमवार को कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद साजा, बेरला, नवागढ़, बेमेतरा के सभी ब्लॉक रेड जोन में आ गए हैं. वहीं सिंघनपुरी, खपरी, नवगांव, सिंघौरी, करंजिया और कोसा को बफर जोन बनाया गया है.

two new positive case found
कोरोना मरीज का शव
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:48 PM IST

बेमेतरा: जिले के 2 बच्चों को सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिनमें से एक मरीज 5 साल की बच्ची है. वहीं दूसरा पेशेंट साजा ब्लॉक के ग्राम सोमईखुर्द का है का रहने वाला युवक है. कोरोना पीड़ित युवक कुछ ही समय पहले हरियाणा से आया 11 साल का लड़का है. फिलहाल दोनों को सोमवार को शंकर मेडिकल कॉलेज भिलाई भेजा गया है.

2 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव

मुलमुला में मां के बाद बेटी मिली पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को 2 कोरोना मरीज की पहचान की गई है. जिनमें मूलमुला गांव में 5 साल बच्ची का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि, बच्ची की मां रविवार को पॉजिटिव मिली थी. CMHO डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि दोनों को शंकर मेडिकल कॉलेज भिलाई में शिफ्ट किया गया है. महिला और उसके परिवार के अन्य लोग दिल्ली से हाल ही में लौटे हुए थे. क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही इनका सैंपल लिया गया था. मरीज के संपर्क में आए 10 अन्य लोगों का सैंपल और लिया गया है. गांव में राजस्व अमला की टीम जाकर सील बंद की कार्रवाई की है. इसमें 400 घरों के 2800 रहवासी कंटेंनमेन्ट जोन में है. वहीं आसपास के सिंघनपुरी, खपरी, नवगांव, सिघनपुरी, करंजिया और कोसा को बफर जोन बनाया गया है.

two new positive case found
राजस्व अमला की टीम ने किया एरिया को किया सील

पढ़ें- कोरोना टेस्ट में गड़बड़झाला, सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद आई निगेटिव


हरियाणा से लौटा सोमईखुर्द का बालक मिला पॉजिटिव
दूसरा पॉजिटिव मरीज साजा विकासखंड के सोमईखुर्द गांव में मिला है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव में हरियाणा से आए 11 साल के बालक समेत कुल 10 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिनमें 8 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें 11 साल का बालक पॉजिटिव है. बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं दो सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.इसके साथ ही आसपास के दायरे में आने वाले गांव को बफर जोन बना दिया गया है.

कुल 45 मामले 38 डिस्चार्ज 7 पॉजिटिव
जिले में अब तक कुल 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 38 स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं सात मरीज का इलाज जारी है. बता दें कि हाल ही में जारी जोन में जिले के साजा, बेरला, नवागढ़, बेमेतरा के सभी ब्लॉक रेड जोन में आ गए हैं.

two new positive case found
प्रशासन ने एरिया को किया सील

नगर का सिंघौरी वार्ड सील,राजस्व एवम पालिका ने बंद कराये दुकान
जिला मुख्यालय में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघौरी के 3 वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिला प्रशासन ने जारी आदेश में वार्ड क्रमांक 12, 13, 14 को कंटेनमेंट जोन में रखा है. तीनों वार्ड के 250 घरों में रहने वाले पांच हजार रहवासी इस जोन के दायरे में रहेंगे. वार्ड में अनेक शासकीय कार्यालय भी कंटेन्मेंट जोन के दायरे में हैं. सोमवार को तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, सीएमओ होरीसिंह ठाकुर की टीम ने सिंघौरी वार्ड की दुकानों को जाकर बंद कराया है.

बेमेतरा: जिले के 2 बच्चों को सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिनमें से एक मरीज 5 साल की बच्ची है. वहीं दूसरा पेशेंट साजा ब्लॉक के ग्राम सोमईखुर्द का है का रहने वाला युवक है. कोरोना पीड़ित युवक कुछ ही समय पहले हरियाणा से आया 11 साल का लड़का है. फिलहाल दोनों को सोमवार को शंकर मेडिकल कॉलेज भिलाई भेजा गया है.

2 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव

मुलमुला में मां के बाद बेटी मिली पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को 2 कोरोना मरीज की पहचान की गई है. जिनमें मूलमुला गांव में 5 साल बच्ची का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि, बच्ची की मां रविवार को पॉजिटिव मिली थी. CMHO डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि दोनों को शंकर मेडिकल कॉलेज भिलाई में शिफ्ट किया गया है. महिला और उसके परिवार के अन्य लोग दिल्ली से हाल ही में लौटे हुए थे. क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही इनका सैंपल लिया गया था. मरीज के संपर्क में आए 10 अन्य लोगों का सैंपल और लिया गया है. गांव में राजस्व अमला की टीम जाकर सील बंद की कार्रवाई की है. इसमें 400 घरों के 2800 रहवासी कंटेंनमेन्ट जोन में है. वहीं आसपास के सिंघनपुरी, खपरी, नवगांव, सिघनपुरी, करंजिया और कोसा को बफर जोन बनाया गया है.

two new positive case found
राजस्व अमला की टीम ने किया एरिया को किया सील

पढ़ें- कोरोना टेस्ट में गड़बड़झाला, सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद आई निगेटिव


हरियाणा से लौटा सोमईखुर्द का बालक मिला पॉजिटिव
दूसरा पॉजिटिव मरीज साजा विकासखंड के सोमईखुर्द गांव में मिला है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव में हरियाणा से आए 11 साल के बालक समेत कुल 10 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिनमें 8 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें 11 साल का बालक पॉजिटिव है. बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं दो सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.इसके साथ ही आसपास के दायरे में आने वाले गांव को बफर जोन बना दिया गया है.

कुल 45 मामले 38 डिस्चार्ज 7 पॉजिटिव
जिले में अब तक कुल 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 38 स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं सात मरीज का इलाज जारी है. बता दें कि हाल ही में जारी जोन में जिले के साजा, बेरला, नवागढ़, बेमेतरा के सभी ब्लॉक रेड जोन में आ गए हैं.

two new positive case found
प्रशासन ने एरिया को किया सील

नगर का सिंघौरी वार्ड सील,राजस्व एवम पालिका ने बंद कराये दुकान
जिला मुख्यालय में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघौरी के 3 वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिला प्रशासन ने जारी आदेश में वार्ड क्रमांक 12, 13, 14 को कंटेनमेंट जोन में रखा है. तीनों वार्ड के 250 घरों में रहने वाले पांच हजार रहवासी इस जोन के दायरे में रहेंगे. वार्ड में अनेक शासकीय कार्यालय भी कंटेन्मेंट जोन के दायरे में हैं. सोमवार को तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, सीएमओ होरीसिंह ठाकुर की टीम ने सिंघौरी वार्ड की दुकानों को जाकर बंद कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.