बेमेतरा: नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में मवेशियों से भरा मेटाडोर पलट गया. जिसमें कुल 32 मवेशी थे, हादसे में 13 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की चंदनू चौकी और नांदघाट थाना की टीम जांच शुरू कर दी है.
![Truck full of cattle overturned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-03-maveshi-metador-hadsa-bmt-img-cg10007_07012021205611_0701f_1610033171_851.jpg)
पूरा मामला बेमेतरा जिले के चंदनू चौकी के मऊ गांव का है. जहां मवेशियों से भरा मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद से मेटाडोर चालक फरार है, जिसकी पतासाजी में पुलिस जुट गई है.
मवेशी तस्करी का लगाया जा रहा अंदेशा
विश्वासनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबित मवेशियों को गांव के रास्ते कत्लखाना ले जाया जा रहा था तभी मेटाडोर मऊ-खम्हरिया गांव के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया ग्रामीणों की सूचना पर चंदनू चौकी और नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंची जब तक मेटाडोर ड्राइवर फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी में पुलिस जुट गई है.
लॉकडाउन के दौरान तस्करों पर हुई थी कार्रवाई
बता दें कि जिले में लंबे समय से मवेशी के दलाल सक्रिय है. जो ग्रामीण क्षेत्रो के घुमंतू मवेशियों को बड़े व्यपारीयों के हाथो बेच देते हैं, जिन्हें कत्लखाना ले जाया जाता है. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान व्यापारी ज्यादा सक्रिय थे. तब जिले के गौ सेवकों ने बेमेतरा में कई मवेशी तस्करों को पकड़वाया था.