ETV Bharat / state

सड़क किनारे पुलिया पर पलटा ट्रक, भिलाई से मुंगेली ले जा रहा था सामान - crime news bemetra

ड्राइवर के सिर पर 15 टांके आए हैं और पैर में भी चोट है.

सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 7:44 PM IST

बेमेतरा: जिले की सड़कों पर अंधाधुन दौड़ रही तेज रफ्तार गाड़ियों पर प्रशासन लगाम कसने में असमर्थ है. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. गनिमत रही किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है.

न्यूज स्टोरी.

मामला नवागढ़ इलाके के चारभाठा का है. यहां बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर भिलाई से सीमेंट लेकर मुंगेली जा रहा 14 चक्कों वाला ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में लोड ज्यादा होने से ड्राइवर तरीके से ट्रक को मोड़ नहीं पाया और ये हादसा हो गया.

ड्राइवर के सिर पर 15 टांके आए हैं और पैर में भी चोट है. गाड़ी मध्यप्रदेश की है, जो छत्तीसगढ़ में सीमेंट परिवहन का काम कर रही है. चारभाठा का ये अंधा मोड़ बीते 50 सालों से राहगीरों की जान का दुश्मन बना हुआ है. लेकिन, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.

बेमेतरा: जिले की सड़कों पर अंधाधुन दौड़ रही तेज रफ्तार गाड़ियों पर प्रशासन लगाम कसने में असमर्थ है. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. गनिमत रही किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है.

न्यूज स्टोरी.

मामला नवागढ़ इलाके के चारभाठा का है. यहां बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर भिलाई से सीमेंट लेकर मुंगेली जा रहा 14 चक्कों वाला ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में लोड ज्यादा होने से ड्राइवर तरीके से ट्रक को मोड़ नहीं पाया और ये हादसा हो गया.

ड्राइवर के सिर पर 15 टांके आए हैं और पैर में भी चोट है. गाड़ी मध्यप्रदेश की है, जो छत्तीसगढ़ में सीमेंट परिवहन का काम कर रही है. चारभाठा का ये अंधा मोड़ बीते 50 सालों से राहगीरों की जान का दुश्मन बना हुआ है. लेकिन, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.

Intro:एंकर-जिले में आये दिन सड़क हादसे हो रहे है रफ़्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है बेमेतरा -नवागढ़ मार्ग में अंधा मोड़ पर सीमेंट से भरी ओवरलोड 14 पहिये वाली ट्रक पलट गई ,बता दे कि शुक्र है उस वक्त सड़क पर अन्य कोई वाहन नही था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।Body:नगर से सटे चारभाठा के निकट अंधे मोड़ पर पलटी ट्रक क्रमांक -MP-19HA-4651 मध्यप्रदेश की बताई गई है जो छतीसगढ़ में सीमेंट सप्लाई का कार्य करती है जो भिलाई से सीमेंट भरकर मुंगेली जा रही थी सीमेंट अत्यधिक होने की वजह से मोड़ पर चालक हेंडल नही सम्भाल पाया जिससे ट्रक नीचे पुलिया पर जा गिरी।जानकारी के मुताबित ट्रक चालक संतोष कुमार 55 वर्ष को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जिसके सिर पर 15 टांके लगे है और पैर में चोट आई है ।Conclusion:नगर में आये दिन सड़क हादसे हो रहे है कई जान माल की हानि भी हुई है उसके बाद भी प्रशासन कोई कड़े कदम नही उठा नही रहा है ,नवागढ़ मार्ग पर 50 वर्ष पुरानाअंधे मोड़ पर आए दिन सड़क हादसे होते है आसपास पर्याप्त जगह होने के बाद भी बाद भी वहां सुधार कार्य नही किया गया है। वही ओवरलोड ट्रक पर कार्यवाही नही होने से व्यपारियो के हौशले बुलंद है।
Last Updated : Jun 23, 2019, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.