ETV Bharat / state

बेमेतरा: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बिजली के पोल सहित टूटे पेड़

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:06 PM IST

बेमेतरा जिले के नांदघाट क्षेत्र में आए आंधी-तूफान ने तबाही मचाकर रख दी है. लगभग पांच मिनट तक चली आंधी में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं.

Trees broken by storm
आंधी ने मचाई तबाही

बेमेतरा: बीती रात नांदघाट क्षेत्र में आई तेज आंधी ने ग्राम बदनारा और चमारी में तबाही मचाकर रख दी है. लगभग 5 मिनट तक चली आंधी-तूफान ने बिजली के पोल, वर्षों पुराने पेड़ और घर की छप्पर को उखाड़ फेंका है. फिलहाल गांव में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है, जिससे लोगों को खासी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Electric poles uprooted and tree broken by storm
बिजली पोल सहित टूटे पेड़

बता दें कि आंधी से बिजली के पोल और तार को खासा नुकसान पहुंचा है. सड़क किनारे खम्भे टूटे पड़े हैं. बताया जा रहा है कि अचानक मौसम में आए बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी में बने द्रोणिका दबाव का है.

Electric poles uprooted by storm
आंधी-तूफान से उखड़े बिजली के खंभे

घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ एसडीएम ने नायब तहसीलदार नांदघाट को मौके पर जांच के लिए भेजा है. वहीं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अधिकारियों को प्रभावितों को राहत के लिए मामले बनाने के निर्देश दिए हैं.

Trees broken by storm
आंधी ने मचाई तबाही

बेमेतरा: बीती रात नांदघाट क्षेत्र में आई तेज आंधी ने ग्राम बदनारा और चमारी में तबाही मचाकर रख दी है. लगभग 5 मिनट तक चली आंधी-तूफान ने बिजली के पोल, वर्षों पुराने पेड़ और घर की छप्पर को उखाड़ फेंका है. फिलहाल गांव में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है, जिससे लोगों को खासी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Electric poles uprooted and tree broken by storm
बिजली पोल सहित टूटे पेड़

बता दें कि आंधी से बिजली के पोल और तार को खासा नुकसान पहुंचा है. सड़क किनारे खम्भे टूटे पड़े हैं. बताया जा रहा है कि अचानक मौसम में आए बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी में बने द्रोणिका दबाव का है.

Electric poles uprooted by storm
आंधी-तूफान से उखड़े बिजली के खंभे

घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ एसडीएम ने नायब तहसीलदार नांदघाट को मौके पर जांच के लिए भेजा है. वहीं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अधिकारियों को प्रभावितों को राहत के लिए मामले बनाने के निर्देश दिए हैं.

Trees broken by storm
आंधी ने मचाई तबाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.