रायपुर : बीते 10 सितंबर से 14 सितंबर 2024 के बीच तीनों आरोपियों ने खमतराई थाना अंतर्गत शिवानंद नगर स्थित एक सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने सुने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित 6 लाख रुपए पार कर दिया था. खमतराई पुलिस ने सोमवार को वारदात में शामिल 3 चोरों को धर दबोचा है.
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना : रायपुर शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया, खमतरई के शिवानंद नगर के रहने वाले तारकेश्वर प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सेक्टर 3 विनायक गार्डन गेट नंबर 2 में रहता है. वह अपने पूरे परिवार सहित 10 सितंबर 2024 को जगन्नाथपुरी के लिए निकल गया था. 14 सितंबर 2024 को घर वापस पहुंचे तो घर के दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर की अलमारी टूटी हुई थी. घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था. सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन भी गायब थे. इसके बाद पीड़ित ने इसकी एफआईआर खमतरई थाने में दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला और लोगों से पूछताछ की. मूखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने शिवानंद नगर के रहने वाले लवकुश बघेल समेत 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों के खिलाफ धारा 331 (4) 305 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रहे है. : लखन पटले, एएसपी (शहर), रायपुर
पुलिस के गिरफ्त में तीनों आरोपी : कार्रवाई पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी ने अपने दो साथी राज साहू और अमर दास कुर्रे के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने चोरी के सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है.