ETV Bharat / state

बेमेतरा: जनपद पंचायत CEO का तबादला, डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर को प्रभार

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 8:08 PM IST

बेमेतरा के जनपद पंचायत सीईओ सीपी मनहर का स्थानांतरण बेरला किया गया है. बताया जा रहा है कि सीईओ मनहर के स्थानांतरण को उनके ढीले रैवेये और प्रशासनिक कार्य में उदासीनता से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

transfer of janpad panchyat ceo in bemetara
कॉन्सप्टे इमेज

बेमेतरा: जिले के जनपद पंचायत के सीईओ सीपी मनहर का स्थानांतरण बेरला किया गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर को बेमेतरा जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है.

transfer of janpad panchyat ceo in bemetara
आदेश की कॉपी

बता दें कि बेरला सीईओ शिशिर शर्मा पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद जनपद सीईओ सीपी मनहर को बेरला सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जिसके बाद सोमवार को कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सीपी मनहर को बेरला सीईओ बनाया गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर (परिक्षावधिन) को जिले का जनपद सीईओ बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ मनहर के स्थानांतरण को उनके ढीले रैवेये और प्रशासनिक कार्य में उदासीनता से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

बेमेतरा: जिले के जनपद पंचायत के सीईओ सीपी मनहर का स्थानांतरण बेरला किया गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर को बेमेतरा जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है.

transfer of janpad panchyat ceo in bemetara
आदेश की कॉपी

बता दें कि बेरला सीईओ शिशिर शर्मा पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद जनपद सीईओ सीपी मनहर को बेरला सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जिसके बाद सोमवार को कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सीपी मनहर को बेरला सीईओ बनाया गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर (परिक्षावधिन) को जिले का जनपद सीईओ बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ मनहर के स्थानांतरण को उनके ढीले रैवेये और प्रशासनिक कार्य में उदासीनता से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.