ETV Bharat / state

बेमेतरा: सड़क हादसे में तीन की मौत, घायल का इलाज जारी - रायपुर मेकाहारा रेफर

बेमेतरा में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य घायल का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

road accident of two bikes
सड़क हादसे रुकने नाम नहीं ले रहे
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 11:55 AM IST

बेमेतरा: जिले में सड़क हादसे रुकने नाम नहीं ले रहे हैं. साजा थाना इलाके के ग्राम परसबोड में भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार एक युवक की हालत बेहद गंभीर है. उसे उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए हैं. साजा थाना प्रभारी डीएल सोना ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है.

इनकी हुई सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुम्हारी के चंदन सतनामी, बिरनपुर के शेखर मांडले. हंसुदास घ़ृतलहरे रूप में हुई है. वहीं दुर्घटना में घायल दुर्गा सतनामी की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर किया गया है.

पढ़ें: सिब्बल के बयान पर बघेल का पलटवार! '15 साल बाद भी लौट सकते हैं और ठीक से लौट सकते हैं'

दोनों बाइक चालकों के खिलाफ जुर्म दर्ज

रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद साजा थाना में महेश कुमार मांडले की रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चालक चंदन सतनामी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपी ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया. जिसके कारण घटना हुई है.

धीरे चलें और सुरक्षित रहें

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे होते हैं. जिसमें कई जानें भी जाती है. लोगों को सरकार और प्रशासन के नियमो को गंभीरता से लेना होगा. अक्सर तेज वाहन चलाने से घटनाएं होती हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए धीरे वाहन चलाना चाहिए. साथ ही हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए.

बेमेतरा: जिले में सड़क हादसे रुकने नाम नहीं ले रहे हैं. साजा थाना इलाके के ग्राम परसबोड में भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार एक युवक की हालत बेहद गंभीर है. उसे उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए हैं. साजा थाना प्रभारी डीएल सोना ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है.

इनकी हुई सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुम्हारी के चंदन सतनामी, बिरनपुर के शेखर मांडले. हंसुदास घ़ृतलहरे रूप में हुई है. वहीं दुर्घटना में घायल दुर्गा सतनामी की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर किया गया है.

पढ़ें: सिब्बल के बयान पर बघेल का पलटवार! '15 साल बाद भी लौट सकते हैं और ठीक से लौट सकते हैं'

दोनों बाइक चालकों के खिलाफ जुर्म दर्ज

रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद साजा थाना में महेश कुमार मांडले की रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चालक चंदन सतनामी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपी ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया. जिसके कारण घटना हुई है.

धीरे चलें और सुरक्षित रहें

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे होते हैं. जिसमें कई जानें भी जाती है. लोगों को सरकार और प्रशासन के नियमो को गंभीरता से लेना होगा. अक्सर तेज वाहन चलाने से घटनाएं होती हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए धीरे वाहन चलाना चाहिए. साथ ही हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए.

Last Updated : Nov 18, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.