ETV Bharat / state

किसान के खेत से हजारों के मोटर चोरी, बेमेतरा थाने में मामला दर्ज

बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में लगातार चोरी का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला देवरबीजा समीपवर्ती गांव घोटमर्रा खार का है, जहां चोरों ने किसान के खेत में लगे कृषि सामानों पर हाथ साफ कर दिया है.

Thousands of motor theft from farmer
किसान के खेत से हजारों के मोटर चोरी
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 3:19 PM IST

बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के देवरबीजा इलाके में बीते दिनों से चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है, ताजा मामला घोटमर्रा खार का है. जहां चोरों ने किसान के खेत में लगे कई कृषि सामानों की चोरी कर ली है. बता दें कि बीते दिनों भी कृषि सामानों की चोरी होने का मामला सामने आया था.

किसान के खेत से हजारों के मोटर चोरी

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना के एक किसान इतवारी राम साहू के खेतों में लगे मोटर स्टार्टर, स्प्रिंकलर, पाईप, नोजल सहित कई उपयोगी कृषि सामानों को चोरों ने पार कर दिया गया है. इससे पहले भी 14 स्प्रिंकलर चोरी हो चुका है, जिसमें किसान को लगभग 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका है.

पढ़े: बीजापुरः सरपंच पद के प्रत्याशी के पति को नक्सलियों ने किया अगवा

पीड़ित किसान ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बेमेतरा थाना में की है. लेकिन उन्हें पावती नहीं दिया गया है.

बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के देवरबीजा इलाके में बीते दिनों से चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है, ताजा मामला घोटमर्रा खार का है. जहां चोरों ने किसान के खेत में लगे कई कृषि सामानों की चोरी कर ली है. बता दें कि बीते दिनों भी कृषि सामानों की चोरी होने का मामला सामने आया था.

किसान के खेत से हजारों के मोटर चोरी

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना के एक किसान इतवारी राम साहू के खेतों में लगे मोटर स्टार्टर, स्प्रिंकलर, पाईप, नोजल सहित कई उपयोगी कृषि सामानों को चोरों ने पार कर दिया गया है. इससे पहले भी 14 स्प्रिंकलर चोरी हो चुका है, जिसमें किसान को लगभग 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका है.

पढ़े: बीजापुरः सरपंच पद के प्रत्याशी के पति को नक्सलियों ने किया अगवा

पीड़ित किसान ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बेमेतरा थाना में की है. लेकिन उन्हें पावती नहीं दिया गया है.

Intro:बेमेतरा:बेरला.ब्लाक के देवरबीजा इलाके में विगत दिनों चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है।जिसका ताज़ा उदाहरण ग्राम देवरबीजा समीपवर्ती ग्राम घोटमर्रा खार का.हैंBody:आप को.बता.दे.कि.बीते दिनों कृषि सामानों की चोरी हुई है।जिसका कारण स्थानीय कृषकों व आम नागरिकों में काफी भय का वातावरण है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा अंतर्गत देवरबीजा के. कृषक इतवारी राम साहू पिता स्व. कुँवर सिंह साहू ग्राम देवरबीजा के रहवासी किसान के खेतों में मध्य रात्रि को मोटर स्टार्टर(अनुमानित कीमत-.3000), चीनी, स्प्रिंकलर, पाईप, नोजल सहित कई उपयोगी कृषि सामानों को पार कर दिया गया है।जिसकी कीमत 8500 रुपये आंकी गयी है।वही इससे पूर्व हुई चोरी में 14 स्प्रिंकलर चोरी हुआ था जिसमे किसान को लगभग 10000 रुपया का नुकसान हुआ हैं. लेकिन अभी तक चोरों का पता नही.चल पाया हैConclusion:आवेदक.ने. बताया कि.थाने मे लिखित शिकायत किया हु लेकिन पावती.नही.दिया.गया.गौरतलब हो कि बेमेतरा.थाने मैं कोई भी शिकायत करने जाता हैं तो.पावती.तत्काल नही दिया.जाता.है
------
बाइट:जगदीश साहु किसान ग्राम पंचायत देवरबीजा
Last Updated : Jan 28, 2020, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.