बेमेतरा: बेरला थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरों ने धावा बोला है. चोरी की नीयत से बैंक में घुसे चोरों ने पहले तो बैंक का लॉकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और सारा सामान बिखेर दिया.
चोर बैंक में लगे चार कैमरे और सर्वर मशीन पर हाथ साफ कर फरार हो गए. बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह पहली बार नहीं है जब चोरों ने बैंक को निशाना बनाया है. इससे पहले भी देवरबीजा के बैंक में चोरों ने उत्पाद मचाया था.