बेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का औचक निरक्षण किया. जानकारी के अनुसार DEO की धान खरीदी केंद्र में ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके कारण निरीक्षण करने स्कूलों में बहुत कम जाते हैं, लेकिन कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के तबादले के बाद पहली बार स्कूलों में निरीक्षण के लिए निकले.
बता दें कि, जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव शुक्रवार को बीजा संकुल केंद्र के अंतर्गत भैसामुडा स्कूल में औचक निरीक्षण में पहुंचे थे. अधिकारी के पहुंचते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया. DEO ने किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास, पढ़ाई-लिखाई, मिड-डे मील के बारे में जानकारी ली.
DEO ने स्कूल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर खुशी जाहिर की. इसके बाद तेंदुभाठा प्राथमिक शाला पहुंचे, जहां प्राथमिक शाला तेंदूभाठा संकुल घोटवानी का निरीक्षण किया. शाला परिसर में बने किचन गार्डन की प्रशंसा की. साथ ही बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों का भी जायजा लिया.
बच्चों के साथ शिक्षकों को सराहा
DEO ने निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी की छात्रा दामिनी ने बिना रुके 12 का पहाड़ा सुनाया. जिसके बाद DEO ने स्मार्ट शाला के बच्चों को शैक्षणिक कार्य के लिए दोनों शिक्षकों ओमनारायण साहू और निखिल तिवारी को बधाई दी.
फटकार भी लगाई
DEO घोटवानी के पहले माध्यमिक शाला पहुंचे और बच्चों को मिड-डे मील के बारे में जानकारी ली, जिसमें बच्चों ने बताया कि आचार, पापड़, खीर पुड़ी नहीं मिलती है, जिसके बाद दोनों स्कूल के प्रधान पाठकों को फटकार लगाते हुए एक हफ्ते में मिड-डे मील की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. हाईस्कूल में प्राचार्य कक्ष में महात्मा गांधी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसी भी फोटो नहीं होने पर को तत्काल लगवाने के आदेश दिए हैं.