बेमेतरा: Saraswati Cycle Scheme बेमेतरा जिला में सरकार द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना का हाल बेहाल है. एक तरफ जहां शिक्षा सत्र आधा बीत चुके है. वहीं अब तक कक्षा नौंवी की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. छात्राएं अपनी अलग व्यवस्था से स्कूल आने को मजबूर है.
बीईओ कार्यालय में कबाड़ हो रही साइकिल: आपको बता दें कि सरकार की मंशा यह है कि कक्षा नौंवी में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं बीपीएल कार्डधारी छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाना है. जिससे छात्राएं स्कूल साइकिल से आएं. परंतु बेमेतरा जिला में अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक किसी भी स्कूल में साइकिल का वितरण नहीं हो पाया है. वहीं साइकिल बीईओ कार्यालय के कबाड़ में पड़ा हुआ है. नगर के कन्या स्कूल की छात्राओं ने बताया कि अब तक उन्हें साइकिल का लाभ नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें:कांकेर में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने पहुंची झारखंड पु लिस
जल्द साइकिल का किया जाएगा वितरण: कन्या शाला की प्राचार्य कविता वाजपेयी ने कहा कि "उच्च कार्यालय को साइकिल हेतु पत्र लिखा गया है. परंतु अब तक साइकिल प्राप्त है नही हुआ है. जैसे ही साइकल आएगा वितरण कर दिया जाएगा." जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि "जिले में 4194 छात्राओं को साइकिल दिया जाना है. साइकिल बीईओ कार्यालय में प्राप्त हो गया है. जल्द ही वितरण किया जाएगा."