बेमेतरा: जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव में स्कूली बच्चों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और स्कूल में तालाबंदी कर दी. स्कूली बच्चों का गुस्सा यहीं नहीं थमा और उन्होंने नवागढ़-बेमेतरा राज्यमार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर खड़े होकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल छात्र-छात्राएं स्कूल में शिक्षकों की कमी से परेशान थे. कई बार कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को समस्या बताए जाने के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बच्चों का गुस्सा फूट पड़ा.
आधे घंटे तक हाईवे रहा जाम
स्कूली बच्चों के उग्र प्रदर्शन की वजह से नवागढ़-बेमेतरा हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा. वाहनों की आवाजाही रुकी रही. बच्चों के उग्र आंदोलन की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को लगी, आनन फानन में नवागढ़ तहसीलदार, बीईओ मौके पर पहुंचे और बच्चों को लिखित में आश्वासन दिया . तब जाकर बच्चे माने और उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया. इतना सब कुछ हो गया बावजूद इसके एसडीएम साहब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे और मूकदर्शक बने रहे.
पढ़ें- प्रशासन की अनदेखी के बाद विधायक ने उठाया सफाई का बीड़ा
बता दें कि अंधियारखोर स्कूल में संस्कृत अंग्रेजी और एग्रीकल्चर विषय के शिक्षक नहीं है. इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने शाला की दो शिक्षिकाओं को बेमेतरा ब्लॉक में अटैच कर दिया है. जिसके कारण बच्चे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि प्रशासन कब जाकर बच्चों की शिक्षा को लेकर हरकत में आएगा और कब नवागढ़ स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर होगी.