बेमेतरा: जिले के जय हिंद पब्लिक स्कूल अंधियारखोर के छात्र भूपेंद्र साहू ने एक अनोखा मॉडल तैयार किया है. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के प्रोजेक्ट को प्रमोट करते हुए गौवंश के लिए पशु मुक्तांजलि वाहन बनाया है. जिससे गौवंश की मौत के बाद उनके शव को मुक्तिधाम तक ले जाया जा सकेगा.
आठवीं के छात्र भूपेंद्र साहू ने बताया कि 'मृत पशु को मुक्तिधाम तक ले जाने पशु मुक्तांजलि वाहन बनाया गया है. इसे ट्रैक्टर और बैलगाड़ी दोनों से चलाया जा सकता है. जिससे सम्मान पूर्वक उन्हें मुक्तिधाम तक ले जाया जा सके. छात्र ने कहा कि 'मैं चाहता हूं मेरे मॉडल को सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना में शामिल करे. जिससे गौवंश को सम्मान मिल सके'.
आठवीं के छात्र ने बनाया मॉडल
विद्यालय के संचालक विवेक तिवारी ने बताया कि 'हमारे स्कूल के छात्र का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है. छात्र के बनाए गए मॉडल वाकई सराहनीय है. साथ ही यह प्रदेश सरकार के नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के प्रोजेक्ट को प्रमोट करने का बेहतर तरीका है'.
पढ़े: हरदीप खनूजा केस, HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
बता दें कि इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित जय हिंद पब्लिक स्कूल के आठवीं के छात्र भूपेंद्र साहू के मॉडल का प्रदर्शन संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में 10 और 11 जनवरी को होगा'.